Home » नैनीताल अंडर-19 जिला लीग में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी व तनमय क्रिकेट एकेडमी विजयी

नैनीताल अंडर-19 जिला लीग में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी व तनमय क्रिकेट एकेडमी विजयी

by KhelMedia
हल्द्वानी : जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला लीग में आज तीन मुकाबले खेले गये, चकलुआ के मेलकानी क्रिकेट मैदान में खेला गया
एकमात्र मैच नरसिंह क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया,हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुऐ 38 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाये, कुनाल बिष्ट ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये, नरसिंह के लिये कृष और सचिन मिश्रा ने 3-3 विकेट लिये,
जबाब में उतरी नरसिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 38 वे ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर 5 विकेट से जीत लिया,कप्तान सचिन मिश्रा ने 51 रन और अभिषेक नेगी ने 54 रन बनाये, हिमालयन के लिये पुष्पेश बिष्ट ने 2 विकेट लिये,
कमलवागांजा के जी एन जी क्रिकेट एरिना में पहला मैच हल्द्वानी क्रिकेट क्लब और तनमय क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया,हल्द्वानी क्रिकेट क्लब ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाये, आयुष जोशी ने 29 रन की पारी खेली,तनमय के लिये संदीप भंड़ारी और ऋषभ सिंह ने 2-2 विकेट लिये,
जबाब में उतरी तनमय क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर मैच को 7 विकेट से जीत लिया,टीम के लिये सचिन सनवाल ने 45 रन का योगदान दिया,तीसरा मैच गट्स एंड ग्लोरी और रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला गया,गट्स एंड ग्लोरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाये, अनुज ने 48 रन बनाये, रामनगर के लिये प्रियांशु  आर्यन ने 4 विकेट और ध्रुव नेगी ने 3 विकेट लिये,
जबाब में उतरी रामनगर स्पोर्टस एकेडमी की पूरी सभी विकेट खोकर 23 ओवर में 68 रन पर ढेर होकर मैच को बड़े अंतराल 154 रन से हार गई,शौर्य ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये, गट्स एंड ग्लोरी के लिये मुकुल ने 5 व प्रांजल ने 3 विकेट लिये, टीम मैच के अंपायर मनोज टकवाल,विजय आर्या,विनय कुमार,दीपक आर्या,रोहित फुलारा जबकि स्कोरर पवन राणा,नीरज पनेरू,विवेक तिवारी,हरप्रीत कंबोज थे,
इस मौके पर मनोज भट्ट,आनंद बिष्ट,जी एन जी के निदेशक दिग्विजय कनवाल,अभिषेक कुमार मौजूद थे,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य आनंद बिष्ट ने बताया कल के मैच जी एन जी के मैदान में सवेरे 6 बजे से काठगोदाम स्पोर्टस एकेडमी और जी एन जी क्रिकेट एकेडमी के मध्य जबकि 1 बजे से दूसरा मैच एकलव्य क्रिकेट एकेडमी और तनमय क्रिकेट एकेडमी के मध्य जबकि चकलुआ के मेलकानी मैदान में एकमात्र मैच सवेरे 7 बजे से हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन और हल्द्वानी क्रिकेट क्लब श्रीपुरम के मध्य खेला जायेगा.

Related Articles

Leave a Comment