Home » मुरादाबाद ज़िला स्तरीय U-16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में डी॰एस॰ए॰ ब्लू व रेड विजयी

मुरादाबाद ज़िला स्तरीय U-16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में डी॰एस॰ए॰ ब्लू व रेड विजयी

by KhelMedia

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में डी॰एस॰ए॰ मुरादाबाद ने ज़िला स्तरीय U-16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग शुरू की । डी॰एस॰ए॰ मुरादाबाद के सचिव पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री विजय गुप्ता ने बताया जिले की 4 टीम बनाई गई है।

जिसके आज से आई॰एफ़॰टी॰एम॰ यूनिवर्सिटी और रुक्मणी क्रिकेट अकैडमी के मैदान पर आपस में मैच खेले जा रहे है। श्री विजय गुप्ता ने बताया प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम बनाई जाएगी जो मंडलीय स्तर पर खेलेगी। पहला मैच आई एफ़ टी एम यूनिवर्सिटी के मैदान पर डी॰एस॰ए॰ ब्लू ओर डी॰एस॰ए॰ ब्लैक के बीच और दूसरा मुक़ाबला डी एस ए रेड और डी एस ए येलो के बीच रुक्मणी क्रिकेट अकैडमी के मैदान पर खेला गया।

पहले मैच में डी॰एस॰ए॰ ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 233 रन बनाए। टीम के यश व्यास ने 76, तुषार ने 24 व हननान ने 23 रन बनाए। ब्लैक के लिए गेंदबाज़ी में पार्थ ठाकुर, अपूर्व व राज ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डी॰एस॰ए॰ ब्लैक ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए। टीम के लिए राजा ने 55 व वंश ने 37 रन बनाए। ब्लू के लिए वसीम ने 2 विकेट लिए। डी॰एस॰ए॰ ब्लू ने 26 रन से मुक़ाबला जीत लिया।

दूसरे मैच में डी एस ए येलो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम के लिए परीक्षित सिंह ने 38, अर्जुन गुप्ता ने 35 व मोहम्मद अदनान ने नवाद 25 रन बनाए। डी एस ए रेड के लिए मोहम्मद सलीम ने 2, कृष्णा यादव ने 2 व अंशुल ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रेड ने 27 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष हासिल कर लिया। टीम के लिए समर्थ रस्तोगी ने नवाद 54, मोहम्मद कैफ़ ने नवाद 53 व शिव प्रताप ने 18 रन बनाये। येलो के लिए यश यश विशिष्ट ने 1 व तरुण कुमार ने 1-1 विकेट लिया।

अम्पायर की भूमिका में पहले मैच में जे पी सिंह और हिमाशु व दूसरे मैच में सतेंद्र कुमार और मोहम्मद सायम रहे। स्कोरर पहले मैच में जोगेंद्र सिंह व दूसरे मैच में उज़ैफ़ चौधरी रहे। मैच के दोरान पूर्व रणजी खिलाड़ी एव डी॰एस॰ए॰ सचिव श्री विजय गुप्ता , खेल निर्देशक वेभव त्रिवेदी, व अन्य कोच रहे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment