Home » डीसीए मेरठ बना प्रथम राज्य स्तरीय स्व: मदन मोहन मिश्रा टी-20 क्रिकेट चैंपियन

डीसीए मेरठ बना प्रथम राज्य स्तरीय स्व: मदन मोहन मिश्रा टी-20 क्रिकेट चैंपियन

by KhelMedia
मुरादाबाद : जे॰डी॰सी॰ए॰ झाँसी दुआरा आयोजित टूर्नामेंट का आज फ़ाइनल मुक़ाबला डी॰ एस॰ ए॰ मुरादाबाद ओर एम॰डी॰सी॰ए॰ मेरठ के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ ने मुरादाबाद को 5 विकेट ट्रोफ़ी अपने नाम की।

डी॰एस॰ए॰मुरादाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । डी॰एस॰ए॰ मुरादाबाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जिसमें अंश यादव ने 60 व पार्थ पलावत ने 37 रन बनाए। मेरठ टीम की ओर से विनित पवाँर ने 3 व प्रशांत चौधरी ओर अंकुर चौहान ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जीत के लिए मिले 144 रनो के लक्ष्य को हासिल करने उतरे मेरठ के  बल्लेबाजो ने 18.5 ओवर में  5 विकेट खोकर लक्ष हासिल कर लिया। मेरठ के लिए अंकुर मलिक ने 38 व अंकुश नागर ने नवाद 29 रन बनाए।डी॰एस॰ए॰ मुरादाबाद की ओर से उमैर अहमद ने 2 व  मोहम्मद अरवाज, मिर्ज़ा व प्रियांशु ने 1-1 विकेट लिए।मेरठ के विनित पवाँर को मैन ऑफ द मैच ट्राफी” व 1100 रूपए नकद पुरस्कार प्रदान किया।
आज के मैच में अम्पायर अश्वनी मन्धानी, मोहम्मद आरिफ़  तीसरे अम्पायर परवेज़ खान व स्कोरर ब्रिजेन्द्र सिंह , पीयूष नामदेव एवं अब्ज़र्वर अलीम बेग़ रहे। मुख्य अतिथि यू॰पी॰सी॰ए॰ निर्देशक डॉक्टर यूधवीर सिंह ने विजेता व उपविजेता को ट्रोफ़ी व केस प्राइज़ देकर दोनो टीमों को सम्मानित किया।
मैच झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री अरविंद कपूर, डी॰एस॰ए॰ मुरादाबाद के कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी की देख रेख मैं संपन हुआ। मैच के दोरान मोहम्मद हसीन (बादशाह) विदंत मिश्रा, अभिषेक , व जे॰डी॰सी॰ए॰ के सभी पद अधिकारी मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment