Home » अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, एम.डी.सी.ए मेरठ व डी एस.ए मुरादाबाद रेड विजयी

अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, एम.डी.सी.ए मेरठ व डी एस.ए मुरादाबाद रेड विजयी

by KhelMedia

मुरादाबाद : पूर्व रणजी खिलाड़ी एवम यू पी सी ए के डायरेक्टर विजय गुप्ता जी ने बताया शनिवार को अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी टूर्नामेंट का शुभारंभ डी आर एम रेलवे राज कुमार व रेलवे स्पोर्ट अधिकारी अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गये। पहला मुक़ाबला एम डी सी ए मेरठ और बी सी ए बरेली के बीच खेला गया। बी सी ए बरेली ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया। एम डी सी ए मेरठ ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम के लिए हर्ष त्यागी ने 53, प्रियम गर्ग ने 33 व दिव्यांश राजपूत ने 30 रन बनाए। बी सी ए बरेली के लिए ग़ैदबाज़ी में निशु पटेल, शुभ अग्रवाल और हर्ष राणा ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बी सी ए बरेली की पूरी टीम 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । टीम के लिए हर्ष राणा ने 48 व निशु पटेल ने 36 रन बनाए। एम डी सी ए मेरठ के लिए अजय चौधरी ने 4 व अंकुर चौहान ने 3 विकेट लिए। इस तरह यह मुक़ाबला एम डी सी ए मेरठ ने 40 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अजय चौधरी को चुना गया।

दूसरा मुक़ाबला डी एस ए मुरादाबाद रेड और रेलवे मुरादाबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रेलवे ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए। टीम के लिए श्रेय ने 37 व निज़ाम अली ने 19 रन बनाए। डी एस ए मुरादाबाद रेड के लिए गैन्दबाज़ी में अक्षु बजवा, नयन गुप्ता व मोहम्मद अरवाज ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डी एस ए मुरादाबाद रेड ने 16.5 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष हासिल कर लिया। टीम के मिर्ज़ा दानिश आलम ने नवाद 41, अक़ीब अंसारी ने 31 व अभिसेख चौधरी ने 23 रन बनाये। मैन ऑफ़ द मैच नयन गुप्ता को चुना गया। अम्पायर की भूमिका में यू पी सी ए पैनल के सतेंद्र कुमार व निश्चल सिंह चौधरी रहे।

स्कोरर अफ़ज़ल ख़ान व ज़ुबैर अंसारी रहे। मैच के दोरान डी एस ए सचिव नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, सीनियर खिलाड़ी नाज़िर अली, आदित्य रस्तोगी, प्रदीप टंडन, दिवाकर रंजन त्यागी, सतीश सिंह, मोहम्मद हसीन आदि रहे।

Related Articles

Leave a Comment