Home » मुरादाबाद ज़िला स्तरीय U-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में डी एस ए रेड व डी एस ए ब्लू विजयी

मुरादाबाद ज़िला स्तरीय U-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में डी एस ए रेड व डी एस ए ब्लू विजयी

by KhelMedia

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में डी॰एस॰ए॰ मुरादाबाद ज़िला स्तरीय U-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में आज दो मुक़ाबले खेले गये। पहला मुक़ाबला डी एस ए रेड और डी एस ए ग्रीन के बीच और दूसरा मुक़ाबला डी एस ए ब्लू और डी एस ए येलो के बीच आई एफ़ टी एम यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर खेले गये।

पूर्व रणजी खिलाड़ी एव डी एस ए सचिव श्री विजय गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। पहले मैच में डी एस ए रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 33.2 ओवर में 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के नईम अहमद ने 55, हर्षित विस्नोई ने 53 व फ़ैसल ने 51 रन बनाए। डी एस ए ग्रीन के लिए गेंदबाज़ी में अज़हर तसलीम ने 4 व नमन ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डी॰एस॰ए॰ग्रीन 23.2 ओवर में 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए स्कंद ने नवाद 34 व मोहम्मद अयाज़ ने 17 रन बनाए।डी एस ए रेड के लिए अमन सैनी ने 3 व मोहम्मद शान और ऋषु चौधरी ने 2-2 विकेट लिए।

दूसरे मुक़ाबले में डी एस ए ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद अमन ने 65, सरफ़राज़ ने 40 व अबूवकर ने 25 रन बनाए। डी एस ए येलो के लिए दीपक ने 2 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डी एस ए येलो ने 26 ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सुरजीत कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 35 बॉल में 8 छक्कों और 12 चोको की मादत से शानदार 132 व नादिर ने 25 रन बनाए। डी एस ए ब्लू के लिए मोहम्मद ओसामा ने 5 व सौरव ने 2 विकेट लिए। मैच में ओवजर्वर बदरूद्दीन सिद्दीक़ी रहे।

अम्पायर की भूमिका में पहले मैच में शमशाद अल्वी और जे पी सिंह रहे। दूसरे मैच में सतेंद्र कुमार और सोनू रहे। स्कोरर और जोगिंदर रहे। मैच के दोरान पूर्व रणजी खिलाड़ी एव डी एस ए सचिव विजय गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, खेल निर्देशक वैभव त्रिवेदी मोहम्मद हसीन, विपुल चौधरी मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment