Home » डी एस ए मुरादाबाद रेड बना अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

डी एस ए मुरादाबाद रेड बना अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

by KhelMedia

मुरादाबाद : पूर्व रणजी खिलाड़ी एवम यू पी सी ए के डायरेक्टर विजय गुप्ता जी ने बताया डी एस ए मुरादाबाद एवम अवस्थी मेमोरियल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला डी एस ए मुरादाबाद रेड और एम डी सी ए मेरठ के बीच रेलवे स्टेडियम के ग्राउंड पर खेला गया।

फाइनल मैच में मुख्य आथिति यू पी सी ए के निदेशक डॉ युद्धवीर सिंह और मुरादाबाद शहर विधायक रितेश गुप्ता रहे। डी एस ए मुरादाबाद रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद अरवाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 19 बॉल में 5 छक्कों और 4 चौको की मादत से नवाद 49 रन इसके अलावा मिर्ज़ा दानिश आलम ने 42 व क़ासिम सैफ़ी ने 25 रन बनाए। एम डी सी ए मेरठ के लिए ग़ैदबाज़ी में विजय कुमार ने 3 व अंकुर चौहान ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एम डी सी ए मेरठ निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई।टीम के लिए सत्यम ने नवाद 31, समीर चौधरी ने 29 व सुनील कुमार ने 27 रन बनाए। डी एस ए मुरादाबाद रेड के लिए मोहम्मद अरवाज, कार्तिक सिद्धू और विशाल तोमर ने 2-2 विकेट लिए।इस तरह यह मुक़ाबला डी एस ए मुरादाबाद रेड ने 6 रन से जीतकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद अरवाज को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन पर चुना गया।मैच का प्रारंभ एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने से हुआ। विजेता टीम को 75000/वा उपविजेता है टीम को 50000/की धन राशि दी गई

मैन ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद अरवाज रहे, बेस्ट बैट्समैन प्रियम गर्ग और बेस्ट बॉलर अंकुर चौहान रहे। अंपायर की भूमिका में यू पी सी ए के सतेंद्र कुमार और निश्चल चहल रहे। स्कोरर अफ़ज़ल ख़ान और यशिका ने की।मैच के दोरान डी एस ए सचिव विजय गुप्ता, टूर्नामेंट सयोजक नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, सतीश शर्मा, आदित्य रस्तोगी, प्रदीप टंडन, सतीश सिंह, मोहम्मद हसीन, नज़ाकत अली, जमाल अहमद , विपुल चौधरी आदि रहे।

Related Articles

Leave a Comment