Home » पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : ऊर्जा स्टेडियम में रनों की बारिश, पीयूष पर भारी पड़े आशीष व रिषभ

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : ऊर्जा स्टेडियम में रनों की बारिश, पीयूष पर भारी पड़े आशीष व रिषभ

by KhelMedia
पटना, 10 अप्रैल। पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 10 अप्रैल यानी बुधवार को पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में रनों की बारिश हुए। खूब चौके-छक्के लगे। कई बार गेंद स्टेडियम के बाहर गईं।
पहले पेसू की ओर से खेल रहे पीयूष कुमार सिंह ने 124 गेंदों में 8 चौका व 14 छक्का की मदद से 163 रन की पारी खेली और निर्धारित 40 ओवर में 275 रन का स्कोर खड़ा किया।

278 रन के लक्ष्य का पीछा करने वाईएमसीसी के दो बैटरों ने ऐसा अंगदी खुंटा खाड़ा कि टीम को जीत दिला कर चैन ली। ये दोनों बैटर हैं आशीष मिश्रा और रिषभ राकेश आशीष मिश्रा ने 107 गेंद में 16 चौका व 4 छक्का की मदद से नाबाद 140 और रिषभ राकेश ने 79 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से नाबाद 101 रन बनाये और इस तरह वाईएमसीसी ने इस मैच में 37.5 ओवर में दो विकेट पर 281 रन बना कर 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

इसके अलावा दो अन्य मुकाबलों में क्रिसेंट सीसी ने सचिवालय सीसी को 64 रन और जीएसी ने पंचशील सीसी को 5 विकेट से पराजित किया।

पेसू बनाम वाईएमसीसी

स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस पेसू ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 275 रन बनाये। पेसू की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 163, शशीम राठौर ने 47, बाबुल ने 19 और आकाश ने 15 रन बनाये।

वाईएमसीसी की ओर से रिषभ राकेश ने 38 रन देकर 2, संजीत ने 37 रन देकर 2 और हर्षवर्धा मोंटी ने 52 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में वाईएमसीसी ने आशीष (नाबाद 140) और रिषभ राकेश (नाबाद 101) के शतकों की मदद से 37.5 ओवर में दो विकेट पर 281 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रिषभ राकेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पेसू : 40 ओवर में सात विकेट पर 275 रन, पीयूष कुमार सिंह 163 रन, शशीम राठौर 47,बाबुल 19, आकाश 15, रिषभ राकेश 2/38, संजीत कुमार 2/37, हर्षवर्धन मोंटी 2/52

वाईएमसीसी : 37.5 ओवर में दो विकेट पर 281 रन, अमित कुमार 11, आशीष मिश्रा नाबाद 140, विराट पांडेय 21, रिषभ राकेश नाबाद 101, विष्णु शंकर 1/45,शशीम राठौर 1/55

क्रिसेंट सीसी बनाम सचिवालय सीसी

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस क्रिसेंट सीसी ने जीता और रंजन के 132 रन की मदद से 40 ओवर में सात विकेट पर 226 रन बनाये। क्रिसेंट की ओर से सुजल कुमार ने 50 रन की पारी खेली।
जवाब में सचिवालय सीसी की टीम 33.5 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट हो गई। अंश आर्यन ने 53 रन बनाये। विजेता टीम के रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
क्रिसेंट सीसी : 40 ओवर में सात विकेट पर 226 रन, रंजन 132, सुजल 50, अतिरिक्त 15, श्रेयस प्रकाश 1/37, मृयंक दास 2/42, रिषभ आनंद 2/48,

सचिवालय सीसी : 33.5 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट, नीरज कुमार 28, अंश आर्यन 53,राज कुमार देवनाथ 11, विकास 23, श्रेयांश प्रकाश नाबाद 12, अतिरिक्त 22, अभिषेक 3/19, अमन कुमार 1/13, रिषिकेश यदुवंशी 2/30, आदित्य शिवम 2/39, सत्यम पराशर 1/25, रंजन 1/10

पंचशील सीसी बनाम जीएसी
संपतचक ग्राउंड पर खेले गए इस मैच जीएसी ने टॉस जीता और पंचशील सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। पंचशील ने 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाये। पंचशील सीसी की ओर शुभम कुमार ने 25,पार्थ ने 33, आदित्य शिवम ने 40, अभिषेक कुमार ने 10, सौरभ सिंह ने 31 और अमित ने 14 रन की पारी खेली।
जीएसी की ओर से विकास कृष्णा ने 34 रन देकर 5 विकेट चटकाये।

जवाब में जीएसी की टीम 26.4 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विकास कृष्णा ने 41, रिषभ राज ने 45,रोहित राय ने 20, आयुष शर्मा ने 26, अभिषेक ने नाबाद 13 और अभिराज प्रतीक ने नाबाद 26 रन बनाये। विकास कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पंचशील : 29.4 ओवर में 185 रन पर ऑल आउट शुभम कुमार 25, पार्थ 33, आदित्य शिवम 40, अभिषेक कुमार 10,सौरभ सिंह 31, अमित 14, अतिरिक्त 21,आयुष शर्मा 1/16, कार्तिक 1/22, सम्राट सन्नी 2/30, रिषभ राज 1/34, विकास कृष्णा 5/34

जीएसी : 26.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन, विकास कृष्णा 41,रिषभ राज 45, रोहित राय 20, आयुष शर्मा 26, अभिषेक कुमार नाबाद 13, अवि राज प्रतीक नाबाद 26, राज कुमार सिंह 1/29, साकेत 1/46, मो सु्ल्तान 1/25,आदित्य प्रकाश 2/17

Related Articles

Leave a Comment