Home » रानीखेत क्रिकेटर्स बना अल्मोड़ा अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का चैंपियन

रानीखेत क्रिकेटर्स बना अल्मोड़ा अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का चैंपियन

by KhelMedia

अल्मोड़ा : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में *रानीखेत क्रिकेटर्स ने मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने को 10 विकेट से हराया।

मुख्य अतिथि प्रांत संघ चालक डा. बहादुर सिंह बिष्ट जी एवम् पूर्व कोषाध्यक्ष सी ए यू दीपक मेहरा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार को पुरस्कार वितरित करें।फाइनल मैच जी एन जी क्रिकेट एरिना ग्राउंड, हल्द्वानी में हुआ जिसमें मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नही हुआ और पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई और मात्र 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

अर्जुन धौनी ने 22 रन और मोहित बिष्ट ने 17 रन बनाए।रानीखेत क्रिकेटर्स के तुल्यांश ने 3 विकेट और दीपेश एवम् राघव ने 2–2 विकेट लिए साथ ही आयुष रावत एवम् शुभम ने 1–1 विकेट लिया।84 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीखेत क्रिकेटर्स की टीम ने 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।कप्तान शुभम 57 रन और मानव ने 15 रन की नाबाद पारी खेली।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड प्रांत संघ चालक एवम् पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डा. बहादुर सिंह बिष्ट जी और विशिष्ट अतिथि पूर्व कार्यवाहक कोषाध्यक्ष सी ए यू श्री दीपक मेहरा जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए साथ ही सफल आयोजन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा को बधाई दी।

इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक सुक्रीत साह (मोनू), अध्यक्ष एडवोकेट हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उपसचिव धीरज वर्मा, ऑपरेशन मैनेजर दीप उपाध्याय, सदस्य दीपक मेहरा मुख्य चयनकर्ता संजय मेहरा एवम् जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपने, किशन अनेरिया, लीला कांडपाल, आनंद बिष्ट, मनोज भट्ट, निश्चल जोशी, संजय चौधरी, विजय कुकशाल, मनोज पंत, पंकज गुर्रानी, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन मैनेजर नरेंद्र अधिकारी आदि उपस्थित थे।
फाइनल मैच में हिमांशु चतुर्वेदी और कमलेश जोशी अंपायर एवं नीकित जोशी स्कोरर रहे।

Related Articles

Leave a Comment