Home » जिमखाना बना हरिद्वार अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन

जिमखाना बना हरिद्वार अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन

by KhelMedia

हरिद्वार, 12 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के अंतिम दिन जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए फाइनल मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्लीलेंस की टीम 31.2 ओवर में 86 रन ही बना सकी।

एक्सीलेंस की तरफ से सुजात मलिक ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज जिमखाना की गेंदबाजी के सामने टिक नही सका। जिमखाना की तरफ से अमन साहनी ने 8 ओवर में 3 रन देकर 5 विकेट लिए। अमन साहनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 में से 5 ओवर मेडन डाले। संदीप सिंह व हिमांशु भारद्वाज ने 2-2 विकेट लिए। तरूण कुमार ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना 14.4 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बनाकर 6 विकेट से फाइनल जीत लिया। जिमखाना की तरफ से गौरव यादव 35, अजय कुमार 26, तन्मय गौतम ने 18 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से मौहम्मद कैफ 2, शहंशाह आलम व सुजात मलिक ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना ने लगातार दूसरी बार अंडर 19 जिला क्रिकेेट लीग का खिताब अपने नाम किया है।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के संरक्षक पीसी वर्मा ने विजेता टीम तथा मैन आफ द मैच जिमखाना के गेंदबाज अमन साहनी को पुरूस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एचसीसी के अर्जुन चैधरी तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व मैन आफ द सीरीज का पुस्स्कार एक्सीलेंस के आल राउंडर शहंशाह आलम को दिया गया। देवभूमि गोल्ड कप टूर्नामेंट के अध्यक्ष राजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष योगेंद्र वाजपेयी, प्रवक्ता डा.जितेंद्र सचान व डीसीए पौड़ी के सचिव मनोज नौटियाल ने रनर अप टीम को पुरूस्कार प्रदान किए।

जिला क्रिकेेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल तथा अन्य पदाधिकारियों ने सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा, राजीव त्यागी, योगेंद्र वाजपेयी, मनोज नौटियाल, डा.जितेंद्र सचान को बुके भेंटकर स्वागत किया।

अंपायरिंग राहुल गुप्ता व मौहम्मद शाहनवाज एवं स्कोरिंग अश्विनी कुमार ने की। इस अवसर पर नीरज कुमार, इंद्रमोहन बड़थ्वाल, देवेंद्र ब्रह्म, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, निखलेश चैहान, वैभव चैहान, मोहित कुमार, गौरव बड़थ्वाल, अंकित कुमार, रोशन टांगड़ी, मयंक धनई, मनीष भट्ट, संजीव चैधरी, राजेश टांगड़ी, जान आलम, मनोज कुमार, साहिब सिंह वालिया, स्वतंत्र कुमार, देव सेठी, सूरज कुमार, योगेश, मनजीत, रितेश यादव, अंशुल बिष्ट, अमोल बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment