Home » महादेव क्रिकेट एकेडमी ने दिया अंतरिक्ष कुमार को बधाई व सीएयू का किया आभार प्रकट

महादेव क्रिकेट एकेडमी ने दिया अंतरिक्ष कुमार को बधाई व सीएयू का किया आभार प्रकट

by KhelMedia
पौड़ी : कोटद्वार  महादेव क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी का अन्तरिक्ष कुमार का(सीएयू) उत्तराखंड अडंर 16 कैम्प) किया और कैम्प बहुत अच्छा रहा कैम्प मे लास्ट समय मे पाव मे मौच आने के कारण टीम का हिस्सा नही बन पाया उम्मीद है कि अन्तरिक्ष  बहुत जल्द वापसी करके टीम का हिस्सा बनेगे।
महादेव क्रिकेट एकेडमी के संचालक ने कहा ” हम सभी क्रिकेट एसोसिएशनऑफ उत्तराखंड(सीएयू)  का ह्रदय से आभार व धन्यवाद करते है (सीएयू) द्वारा उत्तराखंड राज्य के जिलो के कोने से टैलेंटिड खिलाड़ी निकाल कर बच्चो को प्रमोट किया जा रहा पहाड़ी जिलो से प्रतिभा निकल कर उनको निखार जा रहा है जिसके लिए हम(सीएयू) का दिल से धन्यवाद करते है और सबसे पहले अन्तरिक्ष के मम्मी पापा  का जिन्होने हमारे पर भरोसा रखा और नियमित रूप से अपने बच्चे को एकेडमी भेजते रहे और  अन्तरिक्ष लगातार मेहनत कर के अपने मम्मी पापा के सपनो पर कामयाब करते हुए आगे बढ रहा है।
और दिन प्रति दिन अपने मे सुधार करता आ  रहा है और हमे उम्मीद है जिस तरह से वह मेहनत और अनुशासन से क्रिकेट के प्रति जुनून रखता है वह बहुत जल्द टीम इंडिया मे खेलते हुए देश और अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगा और बच्चो को भी उससे प्रेरणा मिलेगी जिस से बच्चे इधर उधर की बाते न सुनते हुए मेहनत करते हुए दिखाई देगे
और अपने उस लक्ष्य को हासिल कर के अपने सपनो को साकार करेंगे  मै सभी क्रिकेट खिलाड़ियो से भी यही कहना चाहूंगा कि आप मेहनत करते रहे और इधर उधर की बातो पर ध्यान न दे आप जिस किसी भी खेल मे आपको अपना भविष्य देखता है उस गेम के प्रति अपना ध्यान केंद्रित करे आप मेहनत करेंगे तो सफलता आपको जरूर मिलेगी  उन लोगो से दूर रहे जो आप को भडकते है आप को कमजोर करते है जो कहते है कि पैसे के दम पर क्रिकेट खेल सकते है
यह सिर्फ और सिर्फ वही कह सकते जो अपने आप तो कुछ कर नही पाते  और आप जैसे कैई होनहार बच्चो को भी नही करने देते हम खुश है कि हमारा बच्चा कैम्प मे रहा और कैम्प मे चोट के कारण कुछ मैच नही खेल पायेगा हम अन्तरिक्ष के उज्जवल भविष्य की कामनाऐ करते है  आने वाले  मैचो मे (सीएयू ) से खेलकर  (उतराखण्ड राज्य) का नाम रोशन करे  अपनी अलग पहचान बनाकर सर्वेसश्रेट बने यही मेरी आप से आश है अन्तरिक्ष को बहुत बहुत शुभकामनाऐ व बडो का ढेर सारा आशीर्वाद आप लगातार मेहनत करते रहे आगे बढ़ते रहे मजिल आप के पास है।

Related Articles

Leave a Comment