Home » मुरादाबाद अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में रामपुर क्रिकेट क्लब व ए॰टू आर॰ क्लब विजयी

मुरादाबाद अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में रामपुर क्रिकेट क्लब व ए॰टू आर॰ क्लब विजयी

by KhelMedia
मुरादाबाद 01 मार्च: पूर्व रणजी खिलाड़ी एव ज़ोन चैयरमैन मुरादाबाद ज़ोन श्री विजय गुप्ता दुआरा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 01/03/2022 को डी॰एस॰ए॰ द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग कम नाक आउट टूर्नामेंट में आज दो मैच आई॰एफ़॰टी॰एम॰ यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेले गये।पहला मैच एम॰पी॰एस॰ क्रिकेट क्लब व रामपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

रामपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर  पहले एम॰पी॰एस॰ को खेलने के लिए आमंत्रित किया। एम॰पी॰एस॰ ने खेलते हुए 38.4 ओवर में 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए मोहसिन ने 51 व सोमिल  ने 51 रन बनाये। रामपुर के लिए गैनबाज़ी में जूनैद ने 5 व ज़मन अब्बास ने 2 विकेट लिए ।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर की टीम ने 31 ओवर में 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए गगनदीप ने 47 व रोहित ने 43 रन बनाये। गेंदबाज़ी में एम॰पी॰एस॰ के लिए कार्तिक ने 4 व अहमद ने 3 विकेट लिए। इस तरह ये मुक़ाबला एम॰पी॰एस॰ने 82 रन से जीत लिया।

दूसरा मुक़ाबला एस॰पी॰एस॰ क्रिकेट क्लब व ए॰टू आर॰ क्लब के बीच खेला गया। एस॰पी॰एस॰ ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 30 ओवर में 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सुहैल ने 91 व ब्रिजेश ने 78 रन बनाये। ए॰टू आर॰ के लिए आकीब अहमद व मोहम्मद बिलाल ने 1-1 विकेट लिए । 
लक्ष्य का पीछा करते हुए ए॰टू आर॰की टीम ने 31.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के लिए तुषार सिंघल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 118 रन बनाये। एस॰पी॰एस॰के लिए  ब्रिजेश ने 2 विकेट लिए। अंपायर की भूमिका पहले मैच में निश्चल चहाल व जे॰पी॰सिंह ने पूरी की दुसरे मैच में  व सतेन्द्र कुमार व शमशाद अल्वी ने पूरी की।
मैच के दोरान पूर्व रणजी खिलाड़ी एव डी॰एस॰ए॰ सेकेटरी विजय गुप्ता, जोईन सेकेटरी नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, वित्त अधिकारी डॉक्टर कुशल पाल सिंह, कपिल गिल (खेल अधिकारी), कुलदीप दुबे (खेल अधिकारी) रहे।

Related Articles

Leave a Comment