Home » झारखण्ड अंतरजिला सीनियर वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रामगढ़ टीम जमशेदपुर रवाना

झारखण्ड अंतरजिला सीनियर वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रामगढ़ टीम जमशेदपुर रवाना

by KhelMedia

रामगढ़ : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 मै भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला सीनियर वूमेन’एस टीम जमशेदपुर रवाना।

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री सूरज प्रसाद टीम मैनेजर के नेतृत्व में सुलेखा कुमारी कप्तान एवं उप कप्तान प्रिया पटेल के नेतृत्व में टीम रवाना हुई।टीम के अन्य सदस्य प्रगति कुमारी,जुली कुमारी,स्तुति कुमारी,प्रतीक्षा कुमारी दुबे, आकृति कुमारी,तन्नू कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रीति कुमारी, कुमारी पलक, प्रियंका बरनवाल, प्रतिमा यादव, एवं सुधा कुजूर।

15 सदस्यों की टीम आज रामगढ़ से बस से जमशेदपुर के लिए निकली है 11 मार्च को प्रथम मैच रामगढ़ जिला का जमशेदपुर के साथ उसके उपरांत धनबाद एवं जामताड़ा के साथ प्रथम लीग मैच खेलेगी.

टीम रवाना करने आए रामगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन मानद सचिव अरुण कुमार राय कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू खेल प्रेमी एवं अतिथि शंकर मिश्रा रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद संगठन के सदस्य पवन कुमार साहू महेंद्र राणा मोहम्मद कैफ ने टीम को शुभकामना देते हुए टीमों को रवाना किया।

इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा की वर्तमान सेशन का आप सब चैंपियन हो आप लोगों ने ही रामगढ़ जिला को विनर बनाया था चैंपियन बनाया था आपके अंदर जो ऊर्जा है आप इस सेशन में भी रामगढ़ जिला को चैंपियन बना कर ही वापस लौटेगी यही हमारी शुभकामना है।

मौके पर सचिव अरुण कुमार राय ने कहा लास्ट ईयर चैंपियन होने का फायदा यह हुआ 6 लड़कियां इस टीम की सदस्य झारखंड के टीमों के लिए कैंप कि और जिसमें चार सदस्य ऐसी हैं जिन्होंने राज्य का नेतृत्व कर चुकी हैं आपके पास अब अनुभव की कमी नहीं है आप चैंपियन टीम थी चैंपियन टीम हो और चैंपियन होकर ही वापस आओगी एहि शुभकामना हमारी ओर से है आने वाले सत्र में राज्य के लिए कम से कम 8 से 10 लड़कियां राज्य का नेतृत्व करेगी ऐसे ही हमें उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Comment