Home » देवघर प्रीमियर लीग सीजन -11 की ट्रॉफी का अनावरण,येलो टाइगर व ब्लैक रॉयल विजयी

देवघर प्रीमियर लीग सीजन -11 की ट्रॉफी का अनावरण,येलो टाइगर व ब्लैक रॉयल विजयी

by KhelMedia

देवघर :आज डीपीएल 11 संस्करण के ट्रॉफी का अनावरण डीपीएल चेयरमैन सह समाजसेवी डॉक्टर सुनील खवाड़े के साथ इस मौके पे उनके साथ, शेषाद्रि दुबे,राजेश सोरावगी,बीरेंद्र सिंह,संजय मालवीय,के साथ संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।।

आज का पहला मैच एलिमिनेटर का येलो टाइगर बनाम ग्रीन चिल्ली के बीच खेला गया।येलो टाइगर ने ग्रीन चिल्ली को 7 विकेट से हराकर क्वालीफायर टू में प्रवेश किया।ग्रीन चिल्ली के कप्तान कुमार सनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन ही बन सका।ग्रीन चिल्ली के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अक्षत ने 29 बोल में दो छक्के चार चौके की मदद से 43 रन, अभी ने 30 गेंद में दो छक्के पांच चौका की मदद से 43 रन बनाएं।येलो टाइगर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बिट्टू कुमार, सरफराज और परवेज तीनों ने दो-दो विकेट लिया ।

लक्ष्य पीछा करने उतरी येलो टाइगर की टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर 167 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।येलो टाइगर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 43 गेंद में तीन छक्के दो चौके की मदद से का वर्णन अजीत ने 28 गेंद में दो छक्के पांच चौकों की मदद से नवादा 49 रन बनाएग्रीन चिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित शर्मा अक्षत और अभी तीनों ने एक-एक विकेट लिया। येलो टाइगर के अजीत को आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।पहले मैच में अंपायर की भूमिका में मिंटू सिंह और ए कुमार थे वहीं इस स्कोर की भूमिका में अविनाश कुमार थे।

वही डीपीएल का *दूसरा*मैच क्वालीफायर वन का पहला मैच ब्लैक रॉयल बनाम पिंक पैंथर के बीच खेला गया। ब्लैक रॉयल्स ने पिंक पैंथर को 6 विकेट से हराकर डीपीएल 11 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

पिंक पैंथर के कप्तान गौरव कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पिंक पैंथर की पूरी टीम 16 ओवर 3 गेंद में सभी विकेट होकर 93 रन ही बन सका। पिंक पैंथर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चिंटू कुमार ने 20 गेंद में एक छक्के दो चौके की मदद से 22 रन कप्तान गौरव ने 28 गेंद में एक छक्के दो चौकों की मदद से 21 रन और रितिक वत्स ने 6 गेंद में तीन छक्के की मदद से 20 रन बनाएं।

ब्लैक रॉयल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमर कुमार और शिवम त्यागी दोनों ने तीन-तीन विकेट लिया, संजीव झा ने दो विकेट अमित और राहुल ने एक ही विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक रॉयल्स की टीम ने 16 ओवर एक बोल में चार विकेट होकर 95 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।ब्लैक रॉयल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गौरव शर्मा ने 19 गेंद में एक छक्के छह चौके की मदद से 34 रन, कप्तान सुमन भारद्वाज ने 32 गेंद में दो चौके की मदद से 20 रन बनाएं।पिंक पैंथर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितिक वत्स ने तीन विकेट आनंद प्रकाश ने एक विकेट लियादूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच ब्लैक रॉयल्स के गेंदबाज अमर कुमार को दिया गया।

आज के दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीपीएल के चैयरमैन समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े जी के द्वारा दिया गया। दूसरे मैच के मुकाबले में अंपायर की भूमिका में आलोक राज और इफ्तिखार शेख थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अविनाश कुमार।कल दूसरा क्वालीफायर 2 का मैच येलो टाइगर बनाम पिंक पैंथर के बीच दिन के 1:00 से खेला जाएगा।

देवघर क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा,वीरेंद्र सिंह,संजय मालवीय,अरविंद किस्कू,हिमांशु सिंह,अभय गुप्ता,राजेश कुमार,राजेश श्रृंगारी,आलोक राज हंस,अनिल झा,नवीन शर्मा, ज्ञान सिंह, अतिकुल रहमान, इफ्तिखार शेख़, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ( मिंटू सिंह ,) नीरज सिन्हा, दिनेश पंडित, राजन कुमार मौजूद थे।।ये जानकारी संघ के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने दिया।।

Related Articles

Leave a Comment