Home » देवघर प्रीमियर लीग में ऑरेंज लाइंस व ग्रीन चिल्ली विजयी

देवघर प्रीमियर लीग में ऑरेंज लाइंस व ग्रीन चिल्ली विजयी

by KhelMedia

देवघर : आज का पहला मैच ऑरेंज लाइंस बनाम ब्लू रॉकर्स के बीच खेला गया।बहुत ही रोमांचक मुकाबले में ऑरेंज लाइंस ने ब्लू रॉकर्स को 9 रनों से हरा दिया।ऑरेंज लाइंस के कप्तान स्वागत झा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज लाइंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन ही बन सका।ऑरेंज लाइंस के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुंदर यादव ने 25 गेंद में तीन छक्के तीन चौके की मदद से 41 रन,मनीष शर्मा ने 35 गेंद खेलकर एक चौके की मदद से 31 रन बनाए।ब्लू रॉकर्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार और अंकित सिंह ने तीन-तीन विकेट लिया और राहुल चौधरी आकाश सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू रॉकर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट होकर 152 रन ही बना सका।ब्लू रॉकर्स के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 26 गेंद में एक छक्का पांच चौकों की मदद से 39 रन, राहुल चौधरी ने 24 गेंद खेलकर दो छक्के पांच चौके की मदत से 35 रन बनाए।ऑरेंज लाइंस के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुनील पॉल ने चार विकेट , मंटू राय ने दो विकेट रिकी, सुंदर और सूरज दुबे ने 1-1 विकेट लिया

आज के मैच में ऑरेंज लाइंस के सुनील पॉल को बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गयापहले मैच में अंपायर की भूमिका में सोनू गुप्ता और अभिषेक कुमार थे वहीं इस स्कोर की भूमिका में अविनाश कुमार थे।


वही डीपीएल का *दूसरा*मैच ग्रीन चिल्ली बनाम येलो टाइगर के बीच खेला गया।ग्रीन चिल्ली ने येलो टाइगर को 77 रनों से हरा दिया। ग्रीन चिल्ली के कप्तान कुमार सन्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।ग्रीन चिल्ली के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभय सिंह ने 37 बोलो में सात छक्के और चार चौके की मदद से 72 रन राज ने 22 गेंद में पांच छक्के चार चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाएं। येलो टाइगर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए नाज ने तीन विकेट, अमित कुमार ने दो विकेट,बिट्टू कुमार ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी येलो टाइगर की पूरी टीम 18 ओवर 4 गेंद में सभी विकेट होकर 125 रन ही बना सकी।येलो टाइगर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चंदन कुमार ने 20 गेंद में तीन सिक्स और तीन चौके की मदद से 40 रन मनीष ने 33 गेंद में एक छक्का तीन चौक की मदद से 31 रन बनाएं। ग्रीन चिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विक्रम ,सुमन, अक्षत और शिवम त्यागी सभी ने दो-दो विकेट लिया।

आज के मैच में ग्रीन चिल्ली के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने के लिए अभय सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।दूसरे मैच के मुकाबले में अंपायर की भूमिका में मिंटू सिंह और ए कुमार थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अविनाश कुमार।

देवघर क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा,वीरेंद्र सिंह,संजय मालवीय,अरविंद किस्कू,हिमांशु सिंह,अभय गुप्ता,राजेश कुमार,राजेश श्रृंगारी,आलोक राज हंस,अनिल झा,नवीन शर्मा, ज्ञान सिंह, अतिकुल रहमान, इफ्तिखार शेख़, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ( मिंटू सिंह ,) नीरज सिन्हा, दिनेश पंडित, राजन कुमार मौजूद थे।।ये जानकारी संघ के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने दिया।।

Related Articles

Leave a Comment