Home » लातेहार जिला सीनियर क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, उद्धघाटन मुकाबले में आर एस सी सी जूनियर जीता

लातेहार जिला सीनियर क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, उद्धघाटन मुकाबले में आर एस सी सी जूनियर जीता

by KhelMedia
खेल को खेल भावना से खेले खिलाड़ी – शेखर कुमार 

सीनियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन संपन्न 

8 टीम ताथा क्लब के बीच होगा लीग मुकाबला 

16 दिसंबर को होगा फाइनल मैच 
लातेहार । सीनियर जिला क्रिकेट लीग मुकाबला का उद्घाटन जिला खेल स्टेडियम में गुरुवार को संपन्न हुआ । उद्घाटन के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार व विशिष्ट अतिथि संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद बजी ताथा बल्लेबाजी कर किया ।

वही उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि खेल को खेल भावना से खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करे । लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है । संघ के अध्यक्ष , सचिव समेत सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों के मेहनत से लातेहार में सालो भर क्रिकेट देखने को मिलता है ।

 जरूरत है उन्हे सिखाने एवं संवारने की तो इसके लिए क्रिकेट संघ कार्य कर रही है ।  संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य लेबल पर जिला का नाम रौशन करे ताथा आगे बढ़े वही  बताया कि लातेहार जिला के खिलाड़ी बेहतर क्रिकेट खेल खेले इसके लिए सुविधा हो सके संघ देने के लिए कोशिश करता है । मंच संचालन सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया और बताया कि इस लीग प्रतियोगिता में जिला भर से 8 टीम ताथा क्लब अपने खेल का जौहर दिखाएंगे इस 

 । मौके पर लीग के पर्यवेक्षक तथा कमेटी सदस्य शैलेश कुमार, जितेंद्र कुमार , नीरज सिन्हा समेत कई खिलाड़ी उपस्थित थे ।
आर एस सी सी जूनियर ने मनिका सी सी को 1 रन से हराया
आर एस सी सी जूनियर के दिवाकर कुमार बने मैन ऑफ द मैच 
सीनियर जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच मनिका सी सी तथा आर एस सी सी जूनियर के बीच खेला गया । जिसमे आर एस सी सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 96 रनही बना सकी । जिसमे अंकुश कुमार ने 14 दीपेश 12 तथा आयुष ने 11 रन का योगदान दिया । मनिका सी सी कि और से अमित गुप्ता  ने 4 विकेट , पिकेश यादव 3 तथा धीरज राय ने 2 विकेट चटकाए । लक्ष्य कि पीछा करने उतरी मनिका सी सी ने 17वे ओवर में ही 95 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई । जिसमे आनंद राय 36 तथा अमित गुप्ता 10 रन का योगदंडिया । आर एस सी सी जूनियर की ओर से दिवाकर कुमार ने 5 तथा आयुष सिंह ने 3 विकेट चटकाए । मैच के अंपायर श्रवण माहली तथा अंकित गौरव थे जबकि स्कोरिंग रौनक दुबे ने किया । मैन ऑफ द मैच आर एस सी सी जूनियर के दिवाकर कुमार को लीग पर्यवेक्षक शैलेश कुमार द्वारा दिया गया । अगला मैच शेरशाह जूनियर तथा एल डी सी ए श्रवण के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment