Home » उधम सिंह नगर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग एमेनिटी पब्लिक स्कूल और जेसिस क्रिकेट अकादमी ने जीते अपने-अपने मैच

उधम सिंह नगर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग एमेनिटी पब्लिक स्कूल और जेसिस क्रिकेट अकादमी ने जीते अपने-अपने मैच

by KhelMedia

उधम सिंह नगर : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान में जिले में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का पहला मैच एमिनिटी पब्लिक स्कूल और एमके स्क्वेयर अकैडमी काशीपुर के एमेनिटी पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर खेला गया।

एमिनिटी पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 47.2 ओवरों खेलते हुए 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। एमिनिटी की तरफ से आदित्य शाह ने शतकीय पारी खेलते हुए 115 रन बनाए। अरनव त्यागी ने 25 रनो का योगदान दिया। एमके स्क्वायर की तरफ से आशुतोष ,कृष्ण गर्ग और शौर्य श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके स्क्वायर काशीपुर की पूरी टीम 184 रनों पर ऑल आउट हो गयी। एमके स्क्वायर की तरफ से यश यादव ने 75 ,निखिल सैनी ने 20, सैमुल मलिक ने 24 रनों का योगदान दिया। एमेनिटी पब्लिक स्कूल की तरफ से मधुर चांदनी ने 3 अभिमन्यु कांडपाल , आदित्य शाहने 2-2 विकेट लिए। यह मैच एमिनिटी पब्लिक स्कूल ने मैच जीत कर अपने ग्रुप में दो अंक प्राप्त कर लिया है। इस मैच के अंपायर अभिषेक और योगेंद्र पावर ऑनलाइन स्कोरिंग सुभद्रा दास द्वारा की गई।

वही आज का दूसरा मैच एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट खेल मैदान पर डीपीएस रूद्रपुर और जेजिस पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। डीपीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवरों के खेल में 9 विकेट खोकर 219 रन बनाएं। डीपीएस की तरफ से कुणाल ने 73, शुभांशु यादव ने 32 , उज्जवल गुप्ता ने 32 रनों का योगदान दिया। जेसिस अकादमी की तरफ से राहुल जोशी , अक्षत पासवान ने 3-3 जीवांश यादव ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेजिस क्रिकेट अकादमी ने 43 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जेसिस अकादमी की तरफ से अमित राजा ने 68 ,अंकित कुमार ने 25 रनों का योगदान दिया। डीपीएस की तरफ से शुभांशु यादव ने 4 और मनोज कुमार ने 2 विकेट लिए। जेसिस क्रिकेट अकादमी ने यह मैच एक विकेट से जीतकर अपने ग्रुप में दो अंक प्राप्त कर लिए हैं। इस मैच की अंपायर इंद्रजीत सिंह और शैलेंद्र शर्मा ऑनलाइन स्कोरिंग राहुल द्वारा की गई।

आयोजक समिति ने बताया है कि कल एमेनिटी मदनलाल क्रिकेट खेल मैदान पर सुबह 8:00 बजे से मौर्य क्रिकेट अकादमी गदरपुर और वारियर्स क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment