Home » टिहरी जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में श्री देव सुमन क्रिकेट क्लब व आर०पी० स्पोर्ट्स विजयी

टिहरी जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में श्री देव सुमन क्रिकेट क्लब व आर०पी० स्पोर्ट्स विजयी

by KhelMedia

टिहरी : आज दिनांक 05/04/2024 को District Cricket Association Tehri Garhwal के तत्वाधान में Under-19 District cricket league, Ayush Cricket Ground 2 में खेले गए क्रिकेट मैच में श्री देव सुमन क्रिकेट क्लब एवं मैक्स क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया ।

श्री देव सुमन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में 221 रन बना कर आल आउट हो गयी, श्री देव सुमन क्रिकेट क्लब की तरफ से सिद्धान्त यादव ने 56 रन, ज़ैद खान ने 52 रन, सिद्धार्थ राय ने 50 रन की पारी खेली। मैक्स क्रिकेट अकादमी की तरफ से अक्षत भट्ट व जनमेजय नहर ने 3-3 विकेट लिए, तथा आयुष कुकरेती व विजय ने 1-1 विकेट लिए।

जवाब में उतरी मैक्स क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 13.5 ओवर में 41 रन बना कर आल आउट हो गयी। मैक्स क्रिकेट अकादमी की तरफ से सागर धमाता ने 14* रन बनाये। श्री देव सुमन क्रिकेट क्लब की तरफ से विकास 8 विकेट तथा व अविरल भंडारी व राहुल सक्सेना ने 1-1 विकेट लिए।
श्री देव सुमन क्रिकेट क्लब के विकास को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए Man of the Match चुना गया।

दूसरा मैच Ashmit cricket Academy Ground में खेला गया। इस मैच में लिटिल स्टार क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 159 रन बनाकर आल आउट हो गयी। लिटिल स्टार क्रिकेट अकादमी की तरफ से सुभम रावत ने 52 रन, आयुष नेगी ने 29 रन, युवराज प्रताप सिंह ने 12 रन, तथा ज़ैद सलीम ने 11 रनों के योगदान दिया।
आर०पी० स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी में सय्यम चौहान ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए, व आदि खान व दीपांशु ने 2-2 विकेट लिए तथा शतांशु वर्मा ने 1 विकेट लिए।

आर०पी० स्पोर्ट्स ने बल्लेबाजी में 27.3 ओवर में 161 रन 3 विकेट में बनाकर मैच को जीत लिया, आर०पी० स्पोर्ट्स की तरफ से सर्वाधिक रन रोहित सिंह यादव ने नाबाद 94 बनाये व सय्यम ने 22 रन,तथा दक्ष चड्डा ने 20 रन का योगदान किया।लिटिल स्टार क्रिकेट अकादमी की तरफ से शादाब खान, निखिल त्रिगुणायत, व शुभम रावत ने 1-1 विकेट लिए।आर०पी० स्पोर्ट्स के रोहित सिंह यादव को उनके प्रदर्शन के लिए Man of the Match चुना गया।

तीसरे मैच आयुष क्रिकेट अकादमी मैदान 1 में खेला गया, फ्यूचर क्रिकेट अकादमी tehri ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 244 रन में आल आउट हो गयी। फ्यूचर क्रिकेट अकादमी tehri की तरफ से यश पांडेय ने 65 रन , अभिषेक चौहान ने 53 रन, आदित्य ने 42 रन, तनिशा गैरोला ने 15 रनो की पारी खेली।दुर्गा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी में शेलेन्द्र सिंह , ऋषभ पंवार, देवाशीष, व सार्थक गुप्ता ने 2-2 विकेट व अथर्व राणा ने 1 विकेट लिए।

दुर्गा क्रिकेट अकादमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 213 बनाकर आल आउट हो गयी।दुर्गा क्रिकेट अकादमी की तरफ से शेलेन्द्र सिंह ने 71 रन, नितिन शर्मा 29 रन, अक्षत रावत 23 रन, तथा अथर्व पाल ने 19 रनों की पारी खेली।फ्यूचर क्रिकेट अकादमी टिहरी की तरफ से हर्षवर्धन चौहान व सनाउल्ला ने 2-2 विकेट लिए तथा यश पांडेय ,आदित्य, व आयुष जोशी ने 1-1 लिए।फ्यूचर क्रिकेट अकादमी के यश पांडेय को उनके प्रदर्शन के लिए Man of the Match चुना गया।

इस मैच के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री राजेंद्र बिष्ट जी, सचिव राजबीर भंडारी जी, BCCI Level A कोच श्री संजय गौंड जी, GM श्री रविन्द्र रावत जी(BCCI LEVEL -2), डी०सी०ए० सदस्य श्री रघु सजवाण जी, स्कोरर सुभाष धीमान, मनीष कुमार, दीपक कश्यप एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment