Home » हरिद्वार अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में रेडिएंट स्टार, पैसीनेट और एक्सीलेंस विजयी

हरिद्वार अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में रेडिएंट स्टार, पैसीनेट और एक्सीलेंस विजयी

by KhelMedia

हरिद्वार, 5 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के पांचवे दिन पेसीनेट क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंग, नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी और रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी व रेडिएंट स्टार के बीच लीग मैच खेले गए।

रेडिएंट स्टार व रोज लायंस के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार ने 35.2 ओवर में 197 रन बनाए। जिसमें आयुष कश्यप 73, प्रियांशु पंवार 24, तरंग त्यागी ने 21 रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से यश 4, सुजल सिंह असवाल व वैभव चैहान ने 2-2, केशव त्यागी व धु्रव वैद्य ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य करने पीछा करने उतरी रोज लायंस 36.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गयी और रेडिएंट स्टार ने 47 रन से मैच जीत लिया। रोज लायंस की तरफ से केशव त्यागी 50, सुंजल सिंह असवाल ने 33 रन बनाए। रेडिएंट स्टार की तरफ से आयुष कश्यप 3, आर्यन चैधरी 2, सचिन व प्रियांशु पंवार ने 1-1 विकेट लिया। सतीश पंवार व गणेश वैद्य ने रेडिएंट स्टार के आॅल राउंडर आयुष कश्यप को मैन आॅफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।

रूड़की यंग व पैसीनेट के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की यंग ने 34.1 ओवर में 117 रन बनाए। जिसमें आदित्य त्रिपाठी 66, मौहम्म्द सदिक ने 16 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से हर्ष कुमार 3, आयुष अवाना व मेहंदी हसन ने 2-2, रमन सिंह व अंशुमन चैहान ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैसीनेट ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें हर्ष कुमार 74 नाबाद, रमन सिंह ने 28 रन बनाए। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के सचिव सुखबीर सिंह एवं सीनियर क्रिकेटर कुलदीप सिंह ने पैसीनेट के आल राउंडर हर्ष कुमार को मैन आफ मैच पुरूस्कार प्रदान किया।

नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंउ पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्लीलेंस ने 28.4 ओवर में 139 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद अफान 35, मौहम्मद कैफ ने 33 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आयुष राजपूत 4, मौहम्म्द शाद 3, ऋतिक 2, ओजस पांडे ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक 23.1 ओवर में 91 रन ही बना सकी और एक्सीलेंस ने 48 रन से मैच जीत दर्ज की। नवयुवक की तरफ से ओजस पांडे 27, अभिषेक चैधरी ने 15 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से शहंशाह आलम 4, मौहम्मद कैफ 4, मौहम्मद आजम ने 2 विकेट लिए। मनोज कुमार व अंकित मेहंदीरत्ता ने संयुक्त रूप से एक्सीलेंस के आल राउंडर मौहम्मद कैफ को मैन आफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया।

अंपायरिंग योगेश, राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चैहान, रितेश यादव, पारस चैहान, चिराग कथूरिया ने एवं स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, सूरज कुमार, देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शनिवार को जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर, केएलसीए व आल राउंडर क्रिकेट क्लब के बीच जमालपुर मैदान पर लीग मैच खेले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment