Home » लोहरदगा को हराकर देवघर झारखण्ड रणधीर वर्मा ट्रॉफी इंटर डिस्ट्रिक्ट के फाइनल में

लोहरदगा को हराकर देवघर झारखण्ड रणधीर वर्मा ट्रॉफी इंटर डिस्ट्रिक्ट के फाइनल में

by KhelMedia

देवघर : आज लोहरदगा में रणधीर वर्मा ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच देवघर बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया।आज के खेले गए मैच में देवघर ने लोहरदगा को 10 विकेट से हरा दिया।हजारीबाग के कप्तान मणिकांत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की पूरी टीम 33 ओवर 3 गेंद में सभी विकेट खोकर 99 रन ही बना सका।हजारीबाग के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रभात कुमार ने 35 गेंद में पांच चौकों की मदद से 27 रन, मणिकांत ने 31 गेंद खेल कर तीन चौके की मदद से 20 रन, आशीष कुमार ने 23 गेंद खेल कर दो चौके की मदद से 14 रन बनाए।देवघर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए परवेज शेख़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट और भास्कर चौधरी ने 3 विकेट और करनराज ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की टीम ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 103 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। देवघर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए राहुल चौधरी ने 39 गेंद में 13 चौका और एक छक्के की मदद से नाबाद 66 रन, और कप्तान परवेज़ शेख़ में 27 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाएं।हजारीबाग के तरफ से कोई भी गेंदबाज ने कोई विकेट नहीं ले सका।

आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने करने वाले परवेज शेख से को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।देवघर टीम को जीत के बाद देवघर की क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा एवं सभी सम्मानित सदस्यों ने देवघर के टीम को शुभकामना एवं बधाई दी।इस जीत के साथ देवघर की टीम रणधीर वर्मा ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश की रणधीर वर्मा के ट्रॉफी का फाइनल 21 तारीख को लोहरदगा में देवघर बनाम जामताड़ा के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment