Home » 2.4 करोड़ के लागत से ए टीम क्रिकेट मैदान में बनने वाली 10 योजनाओं का हुआ अनावरण

2.4 करोड़ के लागत से ए टीम क्रिकेट मैदान में बनने वाली 10 योजनाओं का हुआ अनावरण

by KhelMedia
दुमका। दुमका के  विधायक बसंत सोरेन ने गुरुवार को ए टीम क्रिकेट ग्राउंड में लगभग 2 करोड़ 4 लाख रुपये लागत से बनने वाली 10 योजनाओं का पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर शिलापट्ट का अनावरण  किया। 

इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि खिलाड़ियों में जो प्रतिभा है वो उभरकर बाहर आ रहा है इसी को देखते हुए हमारा निरंतर प्रयास है कि खिलाड़ियों को सही अवसर मिले। खेल का मैदान मिले अच्छा प्लेटफार्म मिले। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के खेलों में जाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उन्हें केवल एक खेल में ही नहीं बल्कि उससे अधिक खेलो को खेलने का मौका दिया जाना चाहिए, ताकि वे रुचि के साथ अपने पसंदीदा खेल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकें। 
ए टीम क्रिकेट ग्राउंड में बनने वाला पवेलियन बिल्डिंग, खेल का कार्यालय,स्टोर शेड, महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग से शौचालय, क्रिकेट ग्राउंड निर्माण, डीप बोरिंग, रिचार्ज पिट, आरसीसी स्टॉर्म वॉटर ड्रेन, ग्राउंड के लिए स्प्रिंकलर सिस्टम, बाउंड्री वॉल पार्किंग आदि की व्यवस्था होगी।मैदान के रखरखाव के लिए खेल  संघों की ओर से कमेटी गठित कर देख रेख किया जाएगा।
फोटो कैप्शन 119 शिलान्यास करते दुमका के विधायक बसंत सोरेन जी मुख्य रूप से उपस्थित माननीय विधायक श्री बसंत सोरेन जी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह जी, कार्यपालक अभियंता उदय चंद्र सिंह, सहायक अभियंता उमेश श्रीवास्तव, जूनियर इंजीनियर राकेश सिन्हा, पथ निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता हरिंदर सिंह,डीएसओ श्री कैलाश राम, जिला संघ के मीडिया प्रभारी गोविंदा तिवारी, रवि यादव, शबनम खातून, कृष्णा देवी, शिबू चक्रवर्ती, संवेदक श्री नवीन कुमार सिंह,उपस्थित थे। इस उद्घाटन से क्रिकेट के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है,टर्फ विकेट में खिलाड़ियों को खेलने से राज्यस्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर आगे दुमका के खिलाड़ी भी खेल सकते है, जैसे रांची जमशेदपुर बोकारो धनबाद चाईबासा इन जगह से खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर मिलता है। अब दुमका में भी बेहतर ग्राउंड होगा एवं टर्फ विकेट पर खेलने का अवसर मिलेगा। दुमका के पुराने खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जाहिर की जिसमे मुख्य रूप से जिला सचिव भास्कर अजीत सिंह, ललित पाठक संजय तिवारी, डॉ तुषार ज्योति, प्रदीप मिश्रा, बादल चटर्जी, सुरेश मोदी ,अंजनी शरण, विपिन मोदी, उमेश राउत, राजा पाल एवं अन्य लोग शामिल थे।*
*गोविंदा तिवारी*
*मीडिया प्रभारी*
*ज़िला क्रिकेट संघ दुमका*

Related Articles

Leave a Comment