Home » झारखंड अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप चैंपियन बनकर लोहरदगा सुपर लीग में

झारखंड अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप चैंपियन बनकर लोहरदगा सुपर लीग में

by KhelMedia

लोहरदगा 05 जनवरी: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इंटर डिस्टिक अंडर -14 ग्रुप (E) का chatwan मैच गुमला बनाम लोहरदगा के बीच खेला गया 

जिसमें लोहरदगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए गुमला 40 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, इस तरह लोहरदगा ने यह मैच 44 रन से जीत कर ग्रुप की चैंपियन टीम बनकर सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। 

लोहरदगा की ओर से अभिषेक सिंह ने 57 तथा देव दीप रॉय ने 55 रन बनाए।गुमला की ओर सेअशिषाण कुमार ने 40 रन बनाए।लोहरदगा की ओर से अभिषेक लाहिरी ने 3 विकेट और  शिवाय सिन्हा ने 2 विकेट लिया। गुमला की ओर से लकी आर यादव ने 2 विकेट लिया।  
आज का मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभिषेक सिंह को  मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मौके पर जेएससीए से आए पर्यवेक्षक एंथोनी मींज अंपायर धर्मेंद्र कुमार एवं नीरज पाठक तथा स्कोरर की भूमिका लखन ने निभाई ।
आज के मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभिषेक सिंह को डीएवी के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा दिया गयl आज  जेएससीए से आए  पर्यवेक्षक एंथोनी मींज अंपायर धर्मेंद्र कुमार एवं नीरज पाठक तथा स्कोरर लखन ने भूमिका निभाई मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह सचिव योगेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष उज्जवल भोक्ता आदि मौजूद थे

Related Articles

Leave a Comment