Home » बिलासपुर के तीन खिलाडियों का चयन छत्तीसगढ स्टेट अंडर 25 वनडे क्रिकेट टीम में.

बिलासपुर के तीन खिलाडियों का चयन छत्तीसगढ स्टेट अंडर 25 वनडे क्रिकेट टीम में.

by KhelMedia
बिलासपुर : क्रिकेट संघ बिलासपुर के  लिए बहुत खुशी की बात है की हमारे बिलासपुर के 3 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 25 वनडे क्रिकेट टीम में चयन किया गया है ।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 25 वनडे ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ की अंडर 25 टीम का गठन कर लिया गया जिसमें बिलासपुर के सनी पांडे, अनुराग मिश्रा और वासुदेव बरेठ का चयन किया गया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंतिम कुछ हफ्तों से  अंडर 25 कैंप और सलेक्शन मैच कराया गया। जिसके लिए अंडर 25 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा किए प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया और फिर अंडर 25 के लिए 2 टीम बनाई गई और दोनों के मध्य सलेक्शन मैच कराया गया साथ में सीनियर टीम के साथ भी कुछ सलेक्शन मैच कराया गया। जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ के चयनकर्ताओं द्वारा उनके प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन कर छत्तीसगढ़ अंडर 25 स्टेट टीम का गठन  किया गया।अंडर 25 के हेड कोच राजा बनर्जी और सहायक कोच भूपेंद्र पांडेय है।

छत्तीसगढ़ का अंडर 25 स्टेट ए वनडे ट्रॉफी का मैच 20 नवंबर से खेला जाएगा जिसका पहला मैच राजस्थान के मध्य खेला जायेगा दूसरा मैच 21 नवंबर को जम्मू- काश्मीर के मध्य तीसरा मैच 23 नवंबर को सिक्किम के मध्य 25 नवंबर को मणिपुर के मध्य चौथा मैच। 27 नवंबर को पांचवा मैच मुंबई के मध्य। छठवा मैच 29 नवंबर को उड़ीसा के मध्य  और अंतिम सातवा मैच विदर्भा के मध्य 1 दिसंबर को खेला जायेगा।
और यह सभी मैच राजकोट शहर के अलग अलग मैदानों में खेला जाएगा।
चयनित तीनो खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ अंडर 25 वनडे स्टेट टीम में  चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल,अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला, राजुल जाजोदिया ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , कमल घोष, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, शेख अल्फाज, अभिनव शर्मा,महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने   बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Related Articles

Leave a Comment