Home » वासुदेव बरेट और धनंजय नायक की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर मजबूत स्थिति में.

वासुदेव बरेट और धनंजय नायक की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर मजबूत स्थिति में.

by KhelMedia

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया किजिसका सेमीफाइनल मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर बनाम बिलासपुर ब्लू के मध्य खेला जा रहा है ।

बिलासपुर ने टॉस जीतकर बिलासपुर ब्लू को बल्लेबाजी करने के लिए दिया और बिलासपुर ब्लू ने 219 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।जवाब में बिलासपुर ने दूसरे दिन खेलते हुए 297 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई।उसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए ह 6 रन बना लिए थे।

आज दिनांक 29 फरवरी को बिलासपुर ब्लू ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 62.5 ओवर में 271 रन बनाकर आउट हो गईं।बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकेट कीपर पवन परनाते ने सबसे अधिक 73 रनो का योगदान दिया और इम्तियाज खान ने 52 रन बनाए और वीवेक यादव ने 28 रन परिवेश धर ने 23 रनो का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए धनंजय नायक और वासुदेव बरेठ ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए, उपेन्द्र यादव ने दो विकेट, मयंक यादव और स्नेहिल चड्डा ने एक एक विकेट प्राप्त किए।और बिलासपुर ब्लू ने बिलासपुर के सामने 194 रनो का लक्ष्य रखा।

बिलासपुर ने 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल ख़त्म होते तक 23 ओवर के समाप्ति पर 2 विकेट में 75 रन बना लिए है।
जिसमें मयंक यादव ने 31 रन उपेन्द्र यादव ने 23 रन, प्रथम सिंह नाबाद 13 रन पर और धनंजय नायक नाबाद 6 रन पर खेल रहे हैं।बिलासपुर ब्लू की ओर से श्रेयम सुंदरम को 2 विकेट प्राप्त किए हैंबिलासपुर को जीत के लिए अभी 119 रन और बनाने है इनके 8 विकेट शेष है।

मैच के निर्णायक नितिन कथवार और जिगर बावरिया स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर अजय तिवारी है।बिलासपुर के कोच ओपी यादव और देवेन्द्र सिंह, बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभुदयकांत्त सिंह है।
कल 1 मार्च को अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा। प्लेट कंबाइंड ने भिलाई को एक पारी और एक रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है|यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment