Home » कटिहार जिला बी-डिवीज़न में न्यू स्पोर्ट्स क्लब व ऑफिसर्स क्रिकेट क्लब विजयी

कटिहार जिला बी-डिवीज़न में न्यू स्पोर्ट्स क्लब व ऑफिसर्स क्रिकेट क्लब विजयी

by KhelMedia

[ad_1]

कटिहार 23 मार्च: डी.एस.कॉलेज के मैदान पर कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डिवीजन-बी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब सालमारी बनाम बारसोई क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया ।

जिसमे टॉस न्यू स्पोर्ट्स के कप्तान बबलू ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने की सोची मो.असलम 40, मो.सलाहुद्दीन, दिवाकर और मुबस्सिर के 25-25 रनो की बदौलत न्यू स्पोर्ट्स ने 9 विकेट पे 199 रनो की चुनौती बारसोई के सामने रखी बारसोई से नितीश यादव 39/2, सुजीत सिंह 34/2 जबकी रंजीत यादव, रोनित सिंह और राज यादव ने 1-1 विकेट चटकाए

200 रनो की चुनौती का सामना करते हुए बारसोई ने फ़िरोज़ आलम 36 और सुरजीत सिंह के 30 रनो के बाउजूद बारसोई 23.3 ओवर में 137 रन ही बना पाए ।इस तरह न्यू स्पोर्टिंग क्लब ने 62 रनो से इस मैच को जीतकर 2 अंक प्राप्त किये।गेंदबाज़ी में न्यू स्पोर्टिंग के मो.सलाहुद्दीन 24/3, विकास 21/3, दिवाकर 26/2 जबकी इमरान और मुबस्सिर ने 1-1 विकेट चटकाए।

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मो.सलाहुद्दीन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया।निर्णायक की भूमिका आज सुमाभो घोष टॉमपी और अजीत सिंह ने निभाई जबकी स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की!

राजेंद्र स्टेडियम के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डिवीजन-बी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का दूसरा मुकाबला ऑफिसर्स क्रिकेट क्लब बनाम सन्नी कोल्ट्स के बिच खेला गया ।

सुबह टॉस ऑफिसर्स के कप्तान सूरज कुमार ने जीता और बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया!रवि 22, आफताब आलम 18 जबकी नूरआलम और श्रवण ने 19-19 रन बनाये ऑफिसर्स की टीम 26.2 ओवर में 162 रनो पे सिमट गयी! इसकी वजह सन्नी कोल्ट्स के वक़ार 21/4, आसिफ इक़बाल 42/3 जबकी मो.अब्दुल 37/2 की शानदार गेंदबाज़ी रही!

लक्ष्य का पीछा करते हुए सन्नी कोल्ट्स की बल्लेबाज़ी 24.3 ओवर में 120 के स्कोर पे ऑफिसर्स की शानदार गेंदबाज़ी के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी! केवल आसिफ इक़बाल ने 20 और मो.हसन ने 21 रन बनाये!
कप्तान सूरज कुमार ने सटीक गेंदबाज़ी करते हुए 49/4 विकेट चटकाए जबकी उनका बखूबी साथ दिया मनीष गुप्ता 17/3 नूर आलम 10/2 जबकी आफताब आलम ने 24/1 विकेट लेकर

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब कप्तान सूरज कुमार को दिया गया।निर्णायक की भूमिका में आज राजकुमार और प्रिंस थे जबकी स्कोरिंग राजनारायण ने की!डी.एस कॉलेज में कल बलरामपुर क्रिकेट अकादेमी बनाम ड्रीम एलेवेन के बिच मुकाबला होगा जबकी राजेंद्र स्टेडियम में थ्री स्टार क्रिकेट क्लब बनाम स्पार्क एलेवेन के बिच मुकाबला खेला जायेगा ये सुचना जिला संक्युक्त सचिव तौसीफ अख़्तर के द्वारा दी गयी!

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment