Home » एम.पी.सी.ए. की मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना के लिए सागर के खिलाड़ियो का ट्रायल 2 नवंबर को

एम.पी.सी.ए. की मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना के लिए सागर के खिलाड़ियो का ट्रायल 2 नवंबर को

by KhelMedia

सागर 28 अक्टूबर: एम.पी.सी.ए. की मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना ( सब सेंटर ) के लिए खिलाड़ियों का चयन करने हेतु सागर संभाग क्रिकेट संगठन द्वारा “ ओपन ट्रायल ” आयोजित की जाने वाली है , खिलाड़ियों का चयन एम . और पी.सी.ए. द्वारा नियुक्त चयनकर्ता द्वारा किया जाएगा ,

 ऐसे पुरुष महिला खिलाड़ी जिन्होंने ट्रायल के लिए सितंबर 2021 में पंजीकरण नहीं कराया है लेकिन चयन हेतु उपस्थित रहना चाहते हैं ये इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं । वे खिलाड़ी जिनका जन्म 01.09.2001 के बाद और 31.08.2009 से पहले हुआ हो और जिन्होंने संभाग / जिला / विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / विद्यालय / क्लब स्तर क्रिकेट खेला है 
ये इस चयन में भाग लेने के लिए दिनांक 02 नवंबर 2021 को सी.टी. सरवर्ट क्रिकेट मैदान बम्हौरी रेगुवां सागर पर सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे तक सफेद क्रिकेट ड्रेस – क्रिकेट किट – टोपी – पानी की बोतल नैपकिन आदि के साथ एवं अपने जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटोकापी के साथ उपस्थित रहें । जिन खिलाड़ियों ने सितंबर 2021 में पंजीकरण फार्म जमा किया है , उन्हें एम.पी.सी.ए. की वेबसाइट पर प्रदर्शित विवरण के अनुसार ट्रायल के लिए उपस्थित रहें , चयन प्रक्रिया हेतु एम.पी.सी.ए. कोई शुल्क नहीं लेगा एवं खिलाड़ियों के लिए कोई परिवहन / आवास / बोर्डिंग प्रदान नहीं करेगा । –
 जो खिलाड़ी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं वे दिनांक 30 , 31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर 2021 को सायं 3.00 से 5.00 बजे के बीच उपरोक्त ग्राउंड पर उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं । इसकी जानकारी सागर डिवीज़न क्रिकेट संघ के सचिव फारुख खान दे प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है।।

Related Articles

Leave a Comment