Home » एमपीसीए की मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना के लिए उज्जैन के खिलाड़ियो का ट्रायल 7 नवंबर को:

एमपीसीए की मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना के लिए उज्जैन के खिलाड़ियो का ट्रायल 7 नवंबर को:

by KhelMedia
उज्जैन 03 नवंबर: एमपीसीए की मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना (सब सेंटर) के लिए खिलाड़ियों का चयन करने हेतु संभागीय क्रिकेट संगठन उज्जैन द्वारा ‘ओपन ट्रायल’ आयोजित की जानेवाली है. खिलाड़ियों का चयन एमपीसीए द्वारा नियुक्त चयनकर्ता द्वारा किया जाएगा. ये बाते संभागीय क्रिकेट संगठन, उज्जैन के सचिव सुरेंद्र काबरा ने कही है।।
उन्होंने आगे कहा है कि” ऐसे पुरुष और महिला खिलाड़ी जिन्होंने ट्रायल के लिए सितंबर 2021 मे पंजीकरण नहीं कराया है लेकिन चयन हेतु अपस्थित रहना चाहते हैं वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. वे खिलाड़ी जिनका जन्म 1.9.2001 के बाद और 31.8.2009 से पहले हुआ हो और जिन्होने संभाग / जिला / विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / विद्यालय / क्लब स्तर क्रिकेट खेला हैं वे इस चयन मे भाग लेने के लिए दिनांक 7 नवंबर 2021 को कालिदास कन्या महाविद्यालय देवास गेट मैदान पर सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे तक सफेद क्रिकेट ड्रेस – क्रिकेट किट – टोपी – पानी की बोतल – नैपकिन आदि के साथ एवम अपने जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित रहें. 
जिन खिलाड़ियों ने सितंबर 2021 मे पंजीकरण फॉर्म जमा किया है, उन्हें एमपीसीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित विवरण के अनुसार ट्रायल के लिए उपस्थित रहें. चयन प्रकिया हेतु एमपीसीए कोई शुल्क नहीं लेगा एवम खिलाड़ियों के लिए कोई परिवहन/आवास/बोर्डिंग प्रदान नहीं करेगा.

Related Articles

Leave a Comment