Home » रानीखेत क्रिकटर्स बना अल्मोड़ा जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग चैंपियन।

रानीखेत क्रिकटर्स बना अल्मोड़ा जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग चैंपियन।

by KhelMedia
अल्मोड़ा : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रानीखेत क्रिकटर्स ने मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी को 5 रनो से हरा कर खिताब जीता।

रानीखेत क्रिकेटर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवरो में 7 विकेट खोकर 221 रन बनाये।अर्पित और मयंक ने अपनी टीम के लिये 40 – 40 रन बनाये एवं चिराग ने 39, मानव ने 33 तथा ईशान ने 21 रनो का योगदान दिया। मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी सूरज मेहरा एवं विशाल मेहता ने 2-2 विकेट और गौरव रौतेला एवं अमन बिष्ट ने 1-1 विकेट लिया। 
फाइनल मैच का उद्घाटन व्यवसायी एवं समाज सेवी पप्पी मेहता ने करा। मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम 39.2 ओवर में 216 रन पर ऑल आउट हो गई।अपनी टीम के लिए मंजुल ने  44 रन, नैतिक पांडे ने 39, सूरज मेहरा ने 32 और हर्षित ने 20 रन बनाये।रानीखेत क्रिकेटर्स के लिए गौरव जोशी और दंशेम राणा ने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट लिये।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, अल्मोड़ा श्रीमती उमा बिष्ट के द्वारा किया गया।दीपक रौतेला ने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करी।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल, सचिव हर्ष गोयल, उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट, उप सचिव धीरज वर्मा, एसोसिशन के संरक्षक हिमांशु उपाध्याय, गोविंद बिष्ट, अनिल गोयल, प्रभात मेहरा और संजय मेहरा सदस्य पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, दीप उपाध्याय, भाष्कर बिष्ट, जयंत रौतेला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment