Home » नैनीताल जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मे हल्द्वानी क्रिकेटर्स विजयी

नैनीताल जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मे हल्द्वानी क्रिकेटर्स विजयी

by KhelMedia
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
नैनीताल : जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला लीग का उद्घाटन मैच हल्द्वानी क्रिकेटर्स एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी श्री पुरम के मध्य खेला गया,

हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी श्रीपुरम के कप्तान प्रमोद उप्रेती ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,और 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन बनाये,टीम के लिये सबसे ज्यादा रन प्रमोद उप्रेती ने 7 चौके 1 छक्के की मदद से 45 रन,अनु कुमार ने 5 चौके की मदद से 28 रन,निकित जोशी ने 12 रन का योगदान दिया, हल्द्वानी क्रिकेटर्स के लिये गौरव अधिकारी और परितोष राणा ने 3 -3 विकेट लिये जबकि नव्य सचदेवा /सुजान मेहरा ने 2-2 विकेट लिये,

जबाब में उतरी हल्द्वानी क्रिकेटर्स एकेडमी ने निर्धारित लक्ष्य को 28 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर पूरा कर मैच को 4 विकेट से जीत लिया,टीम के लिये सबसे ज्यादा रन परितोष राणा ने 8 चौके की मदद से 45 रन,गौतम चंद्रा ने 6 चौके की मदद से 29 रन,सुजान मेहरा ने 4 चौके 1 छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया,हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी श्रीपुरम के लिये ईशान शर्मा ने 4 विकेट इसके अलावा दीपक चौहान ने 2 विकेट झटके,

मैच के अंपायर विजय आर्या और निश्चय मेहरा ने की जबकि स्कोरर पवन राणा और नीरज पनेरू ने निभाई,इससे पहले मैच का उद्घाटन पूर्व भारतीय भारतीय क्रिकेटर  ज्ञानेंद्र पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया,पूर्व क्रिकेटर ने युवा खिलाड़ियों से अपने पूर्व के अनुभव साझा किये,
 इस मौके पर सीएयू के उपाध्यक्ष संजय रावत,कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,सँयुक्त सचिव अवनीश वर्मा,सीएयू के सी ई ओ मोहित डोभाल,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,किशन अनेरिया,लीला कांडपाल,अमित बिष्ट,त्रिलोक जीना,मो रेहान,आनंद बिष्ट,नवीन टम्टा,उत्कर्ष,भास्कर जोशी,अपूर्व ,अनूप जखमोला,मनोज भट्ट,दान सिंह भंडारी,इंदर जेठा,दिग्विजय कनवाल,हरप्रीत कंबोज,संजय चौधरी,पंकज गुरुरानी,किशोर भंडारी मौजद थे,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कल ब्रस्पतिवार का मैच नरसिंह क्रिकेट एकेडमी और जी एन जी क्रिकेट एकेडमी के मध्य सवेरे 6.30 बजे से खेला जायेगा

Related Articles

Leave a Comment