Home » जिला संघो के अद्यतन हालात के जांच के लिए बीसीए की तीन अस्थायी कमिटी गठित,देखें

जिला संघो के अद्यतन हालात के जांच के लिए बीसीए की तीन अस्थायी कमिटी गठित,देखें

by KhelMedia

[ad_1]

PATNA 11 जून: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा एक रिव्यू कमिटी का गठन किया गया है जो जिला संघों के अद्यतन हालात का अवलोकन करेगी और स्वीकृत कमेटी को बेवसाइट पर सार्वजनिक करेगी।

बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के हस्ताक्षर से वेबसाइट पर जारी एक आदेश में कहा गया है कि”Committee Of Management के बैठक दिनाक : 08.02.2021 में लिये गये निर्णय के अनुपालन में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के Memorandum of Association and Rules & regulation के प्रावधानों . एंव आम सभा / विशेष आम सभा के द्वारा प्रदत शक्तिओं तहत बिहार क्रिकेट संघ से संबद्ध जिला संधों के Full Members के अद्यतन सूचि को ऑफिसियल वेबसाईट पर प्रदर्शन के लिए अनुशंसित करने हेतु निम्न अल्पकालिक / अस्थायी समिति गठित की गई है।

उक्त समिति बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध जिला संघों से Full Members के अद्यतन सूचि प्राप्त कर ततसंबंधित दास्तावेजों के जांचोपरांत ऑफिसियल वेबसाईट पर प्रदर्शन हेतु अनुशंसित करेगी । कार्य पूर्ण हाने के उपरांत उक्त समिति स्वत : भंग हो जायेगी ।

इस रिव्यू / अस्थायी समिति में कुल 3 लोग है।

  1. अध्यक्ष– संजय कुमार सिंह( चेयरमैन टुर्नामेन्ट)
  2. सदस्य– कृष्ण मुरारी प्रसाद ( अधिवक्ता )
  3. सदस्य– बादल कुमार( सचिव , सहरसा जिला) संघ

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment