Home » चमोली जिला सीनियर लीग में करणशीला क्रिकेट क्लब और विकिंग स्टार विजयी

चमोली जिला सीनियर लीग में करणशीला क्रिकेट क्लब और विकिंग स्टार विजयी

by KhelMedia

चमोली 9 अप्रैल : पर्वतीय जिला क्रिकेट संघ चमोली के तत्वाधान में आयोजित जिला सीनियर लीग में आज दो मुकाबले खेला गया पहला मुकाबला करणशीला क्रिकेट क्लब और न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी गौचर के बिच खेला गया .जिसमे करणशीला क्रिकेट क्लब 19 रनों से जीत दर्ज किया जबकि दुसरे मुकाबले में विकिंग स्टार ने लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया .

पहले मुकाबले में टॉस जीतकर करणशीला क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्ल्लेबजी करते हुए 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाया जिसमे प्रफुल्ल कुमार ने 28 रन ,करण सिंह 23 रन बनाया .गेंदबाजी में न्यू स्टार के गेंदबाज विपिन ने चार ,विनय ने तीन और जय प्रकश ने दो विकेट झटका . जबाब में उतरी न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.3 ओवर में सभी विकेट खोते हुए सिर्फ 111 रन बनाया .जिसमे अनुराग 29 रन ,जय प्रकाश 19 रन बनाया .गेंदबाजी में करणशीला क्रिकेट क्लब के अभिलास सेमवाल चार विकेट ,आशीष सिंह तीन व अंकित को एक विकेट मिला .

आज के दुसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लिटिल मास्टर की टीम 31.4 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे राजेन्द्र ने 36 रन ,अनिल 31 रन और प्रांजल ने 30 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में कीर्ति आजाद ,आकाश और सुभाष को दो दो विकेट मिला . जबाब में उतरी विकिंग स्टार की टीम 29.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे सुबोदित ने 70 रन ,पंकज ने 37 और राजेश ने 35 रन बनाया .गेंदबाजी में अनिल और केसर को दो दो तथा रघुवीर को एक विकेट मिला .

 

 

Related Articles

Leave a Comment