Home » चमोली जिला सीनियर लीग में गेंदबाजों का रहा दबदबा,गिरीश ने पांच व लक्ष्मण ने झटके छः विकेट।

चमोली जिला सीनियर लीग में गेंदबाजों का रहा दबदबा,गिरीश ने पांच व लक्ष्मण ने झटके छः विकेट।

by KhelMedia

चमोली 10 अप्रैल: पर्वतीय जिला क्रिकेट संघ चमोली द्वारा आयोजित जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी ने एलएम स्पोर्ट्स को 80 रनो से तथा दूसरे मुकाबले में चमोली क्लब ने लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से पराजित किया।

पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 228 रन बनाया जिसमे विनय 39 रन ,सुमित 38 रन ,विपिन 34 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए ध्यान सिंह को चार ,दीपक को दो तथा राजेंद्र को एक विकेट मिला। जबाब में उत्तरी एलएम स्पोर्ट्स की टीम 27.2 ओवर में सिर्फ 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जिसमे वीरेंद्र 36 रन ,राकेश 29 रन और सुरेंद्र ने 16 रन बनाया। गेंदबाजी में गिरीश ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट ,विपिन तीन और बिनय को एक विकेट मिला।

दूसरे मुकाबले में टॉस लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हलाकि यह फैसला उनके बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम सिर्फ 20.5 ओवर में 97 रन बनाया जिसमे प्रदीप ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाया। गेंदबाजी में लक्ष्मण ने घातक गेंदबाजी करते हुए अकेले आधी टीम से ज्यादा खिलाड़ियों को पवेलियन भेजते हुए 6 विकेट झटका,मयंक और विभव को दो दो विकेट मिला।

छोटे से लक्ष्य के जबाब में उत्तरी चमोली क्लब ने सिर्फ 10.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे प्रफुल्ल ने 46 रन और दीपशिखर ने 42 रन बनाया। गेंदबाजी में सिर्फ अनिल को एक सफलता हाथ लगा।

Related Articles

Leave a Comment