Home » कुंदन के नाबाद शतक पर भड़ी पड़ा मोहित का पंच,गया ने पटना को हराया » Khelbihar.com|Letest Sports News|Latest Cricket News|Hindi Sports News|Cricket News Hindi|IPL News||Cricket News Bihar|Bihar No.1 Sports News|Bihar Cricket News|Bihar Sports News|Cricket Today|

कुंदन के नाबाद शतक पर भड़ी पड़ा मोहित का पंच,गया ने पटना को हराया » Khelbihar.com|Letest Sports News|Latest Cricket News|Hindi Sports News|Cricket News Hindi|IPL News||Cricket News Bihar|Bihar No.1 Sports News|Bihar Cricket News|Bihar Sports News|Cricket Today|

by KhelMedia

[ad_1]

मधुबनी 22  मार्च: गया टीम ने स्टार इलेवन पटना को हराकर स्वर्गीय अखिलेश शरण सिंह टी-20 निमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर किया। कुंदन गुप्ता का नाबाद शतकीय पारी (101 रन) भी मैच को जीता ना पाया वही गया के रंजन राज शतक से चूके 97 रनो का पारी खेला। गया के गेंदबाज मोहित ने पंजा मारा।

स्वर्गीय अखिलेश शरण सिंह टी-20 निमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज का मैच स्टार इलेवन पटना और गया टीम के बीच हुआ। गया की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे मात्र 4 विकेट खोकर इस साल के इस टूर्नामेंट मे अभीतक का सर्वाधिक स्कोर 208 रन बना दिया। गया के रंजन राज अपने शतक से 3 रन छूट गया , 97 रन बनाए जिसमे 11×4,6×6 शामिल है। सैफ ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन मात्र 31 बाॅल (4×3,6×4) पर बनाए। रोहित ने 16 बाॅल पर 35 रन बनाकर नाॅट आउट रहे। पटना के तरफ से संजीत कुमार ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। रेहान खान ने 26 रन देकर 1 विकेट एवं अंशुमन ने 1 विकेट प्राप्त किए।

स्टार इलेवन पटना ने जीत के लिए मिले लक्ष्य 209 रनो का पीछा करते हुए पूरा लड़खड़ा गया , गया के गेंदबाज राजू पांडेय ने प्रथम स्पेल के 3 ओवर मे ही 3 विकेट लिए (नमन गौरव,मृदुल और अंशुमन गौतम विकेट शामिल है)। गया के गेंदबाज मोहित ने मीडिल ओडर को बुरी तरह से तहत नहस कर दिया। अपने 4 ओवर मे 30 रन देकर 5 विकेट लिए। देखते ही देखते स्टार इलेवन पटना का स्कोर 11.3 ओवर मे 73 रन पर 9 विकेट गिर गया। उस वक्त कुन्दन गुप्ता 27 रन पर खेल रहे थे। उसके बाद 10वें विकेट के लिए कुन्दन गुप्ता और संजीत के बीच नाबाद 97 रनो का पार्टनरशिप हुए। इस दौरान कुन्दन गुप्ता ने अपना शतक पूरा किए और 101 रन बनाकर नाॅट आउट रहे।

स्टार इलेवन पटना ने 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 170 रन बना पाई और इस तरह से गया ने 38 रन से मैच जीत लिया। गया टीम के रंजन राज को मैन ऑफ द मैच दिया गया (97 रन )। कल क्वार्टर फाइनल मैच गया टीम और सिवान टीम के बीच खेला जायेगा,सुबह 7:30 बजे सुबह।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment