Home » एमएससीसी बना अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियन ।

एमएससीसी बना अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियन ।

by KhelMedia

[ad_1]

अररिया 7 मार्च: 30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का फाइनल का मुकाबला मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब फारबिसगंज और फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया ।

निर्धारित 30- 30 ओवर के मैच में टॉस एमएससीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। अपनी टीम की ओर से खेलते हुए सात्विक ने फिर एक बार शानदार पारी खेली और नाबाद 99 रन बनाए आलोक ने 29 अतुल ने 21 रन बनाए। फारबिसगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन ने 5 विकेट और अभीषेक ने 2 विकेट चटकाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी एफसीए के बल्लेबाज शुरू से ही दबाव में नजर आए और पूरी टीम 27 ओवर में 166 रन बनाकर पवेलियन लौट गई अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवम् ने 30 राजेश ने 21 उत्तम ने 19 रन बनाए। एमएससीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नंदन ने 4 और उत्सव ने 2 विकेट लिए ।मैच के निर्णायक अनामी शंकर व तनवीर आलम थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया।

मैच के मुख्य अतिथि जोकीहाट के विधायक श्री शाहनवाज आलम तथा विशिष्ट अतिथि आफताब अजीम अजीम मौजूद थे इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य के लिए नगर थाना अररिया, नगर परिषद अररिया, सदर अस्पताल अररिया, रेड क्रॉस सोसाइटी अररिया, लायंस क्लब, हिंदुस्तान प्रेस, प्रभात खबर, दैनिक जागरण प्रेस, दैनिक भास्कर, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल, ग्रुप ऑफ़ आइडियल इंस्टिट्यूट, जेनिथ पब्लिक स्कूल, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, क्रिएटिव पब्लिक स्कूल, चेस के नेशनल प्लेयर मिस्टर कुमार गौरव, मिस्टर सौरभ आनंद, मिस गरिमा गौरव आदि को अररिया जिला क्रिकेट संघ की ओर से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम सचिव ओम प्रकाश जयसवाल उपाध्यक्ष मनोज बडेडिया अशोक मिश्रा नितेश कुमार आला अख्तर मोजीब संजय प्रधान प्रह्लाद वर्मा सत्येंद्र नाथ शरण गोपेश सिन्हा चांद आजमी डॉक्टर सावन आनंद मोहन सिन्हा रविशंकर दास चंदन यादव वकार आलम सुनील कुमार हसन रजा शादाब समीम आफताब आलम ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment