Home » एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने एसडी क्रिकेट एकेडमी को 57 रनो से हराया

एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने एसडी क्रिकेट एकेडमी को 57 रनो से हराया

by KhelMedia
दिल्ली : एक दिवसीय क्रिकेट मैच एस डी क्रिकेट एकेडमी बनाम एकलव्य क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। डी एन क्रिकेट ग्राउंड नजफगढ़ मे मैच खेला गया ।
टॉस जीतकर एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने बैटिंग करने का निर्णय लिया । जिसमें मिहूल मलिक ने 69 रन बनाए 90 गेंदों पर 10 चौके लगाकर।  अभीनाश कुमार ने 73 रन बनाए 74 बॉल पर 9 चौके लगाकर वहीं अनंत पटेल ने 34 रन बनाए 4 चौके 1 छक्का लगाकर । क्रांति ने भी 12 रन बनाए 1 चौका और 1 छक्का लगाकर इस प्रकार एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने 8 विकेट खोकर 270 रन बनाए 40 ओवर में और एस डी क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया दिव्यांश रावत ने जिन्होंने 7 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए और जतिन सिंह भाटी ने अपनी तूफानी बॉलिंग करते हुए 7 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट उड़ाए।
बैटिंग करने उतरी एस डी क्रिकेट एकेडमी के बैट्समैन अर्जुन ने 87 रन बनाए 87 बोलों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाकर अंशु कौशिक ने भी अच्छा खेला 34 रन बनाए 32 बॉल पर 4 चौके जड़कर और संभव अरोड़ा ने 13 रन बनाए ,दिव्यांश रावत ने 14 रन बनाए, धैर्य गुप्ता ने 9 रन वह जतिन सिंह भाटी ने 8 रन बनाए और एसडी क्रिकेट एकेडमी यह 270 का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई 213 रन बनाकर  36 ओवर में ऑल आउट हुई ।

जिसमें एकलव्य क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग में मेहूल मलिक ने 8 ओवर में 29 देकर 5 विकेट लिए , आर बी एफ और नीरज मेहरा व क्रांति, अनंत पटेल, जीतू सिंह ने एक-एक विकेट लिए और इस प्रकार अपनी टीम को 57 रनों से जीत दिलाई इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच रहे मेहुल मलिक और बेस्ट बेटसमैन  रहे एस डी क्रिकेट एकेडमी के अर्जुन। एस डी क्रिकेट एकेडमी के कोच सुरेश कुमार और जितेंद्र कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए

Related Articles

Leave a Comment