Home » आमंत्रण क्रिकेट सीरीज पर चम्पावत का कब्ज़ा, अलवर को 2-1 से हराकर बना चैंपियन

आमंत्रण क्रिकेट सीरीज पर चम्पावत का कब्ज़ा, अलवर को 2-1 से हराकर बना चैंपियन

by KhelMedia
चम्पावत : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत  के द्वारा आयोजित आमंत्रण क्रिकेट मैच मे जिला क्रिकेट एसोसिएशन अलवर राजस्थान व सीएयू चम्पावत के मध्य तीसरे दिन का यह मैच डीपीएस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के ग्राउंड मे आयोजित हुआ। 

आज के मैच के मुख्य अतिथि डी पी एस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रहे उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व उज्जवल भविष्य की कामना की व् आने वाले समय में अच्छा क्रिकेट खेल कर उत्तराखंड के नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत के सचिव नीरज वर्मा जी द्वारा यह आयोजन डीपीएस पब्लिक स्कूल कराए जाने पर उनका धन्यवाद दिया।  

डिस्ट्रिक्ट ऐसोसिएशन अलवर राजस्थान द्वारा टॉस जीतकर पहले डिस्ट्रिक्ट चंपावत को बैटिंग करने का आमंत्रित किया निर्धारित 37.1 ओवर के मैच में डिस्ट्रिक्ट चंपावत ने 195  रन बनाए वह 196 रनों का टारगेट दिया जिसमें आदर्श यादव ने 107 रन व शितिज ने 33 रन,आजम ने 23 रनो का योगदान दिया। अलवर की तरफ से गेंदबाज  प्रवीण कुमार ने 3, अल्ताफ खान ने 3, यश यादव ने 3 विकेट प्राप्त किए ।

जवाब मे उतरी अलवर क्रिकेट एसोसिएशन ने 2 विकेट खोकर आज का यह मैच 25.5 ओवेर् मे हि 8 विकेट से जीत लिया।अलवर से बल्लेबाजी करते हुए धीरज ने 73,अक्षय ने 66,अनमोल् ने 33 रनो का योगदान दिया।चम्पावत से दीपचंद व सौरभ अधिकारी ने 1-1 विकेट लिये। अलवर रनो का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 199 रन बना कर विजयी हासिल की।तीन दिवसीय यह सीरज 2 चम्पावत ,1 अलवर ने जीत कर यह सीरीज चम्पावत ने अपने नाम की।

इस मैच में क्रिकेट कोच शैलेंद्र सिंह फिटनेस कोच संदीप सिंह, डी पी एस कोच  राजेंद्र कुमार ,हर्षिता अरोरा वह  सभी लोग मौजूद रहे। अब दिनांक 16 व 17 को डेज खेले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment