Home » उत्तराखंड अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट लीग का आगाज, मैच उधम सिंह नगर बी ने जीता

उत्तराखंड अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट लीग का आगाज, मैच उधम सिंह नगर बी ने जीता

by KhelMedia

उधमसिंह नगर : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उधम सिंह नगर बी और चंपावत के मध्य खेला गया।

चंपावत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवरों के खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 235 रन बनाएं। जिसमें गीतांश दत्त ने 52, राम पांडे ने 40 अनमोल जिंदल ने 37 रनों का योगदान दिया। उधम सिंह नगर बी की तरफ से मृत्युंजय पांडे ने 4 प्रियांशु ऊपरवाल ने 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उधम सिंह नगर बी की टीम 3 विकेट शेष रहते 236 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें अभिजीत गंगवार ने नाबाद 49 आदित्य साह ने 39 और यश यादव ने 33 रनों का योगदान दिया। चंपावत की तरफ से अनुपम शुक्ला ने 2 , गुरसिमन और राम पांडे ने एक-एक विकेट लिया। अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उधम सिंह नगर बी ने चंपावत को तीन विकेट से हराकर उद्घाटन में जीत लिया। इस मैच के अंपायर मोहम्मद इसरार अंसारी और गुरजीत सिंह ऑनलाइन स्कोरिंग विजय कश्यप द्वारा की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केवीएस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी देवेंद्र अग्रवाल जी द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया गया। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के द्वारा लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताओं की उच्च स्तर के करने की सराहना की और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर को बीएयू के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर की सराहना की गई। इस अवसर पर राजीव चौधरी उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग के महासचिव, शिशिर शर्मा वरिष्ठ क्रिकेटर, ए के चहल वरिष्ठ क्रिकेटर ,हर्ष गोयल सचिव अल्मोड़ा ,अमित जिंदल ,राहुल पवार ,हिमांशु चौहान ,राजीव ठुकराल ,मोहम्मद नवाज, मोहम्मद कादिर खान, शैलेंद्र सिंह,नूर आलम मौजूद रहे। आयोजक समिति ने बताया है कि कल देहरादून ए और हरिद्वार बी के मध्य हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकादमी में तथा डेन क्रिकेट अकादमी में नैनीताल ए और चंपावत के मध्य सुबह 8:00 बजे से मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment