Home » उधमसिंह नगर जिला क्रिकेट लीग में एमके स्क्वायर और चंडी क्रिकेट क्लब विजयी

उधमसिंह नगर जिला क्रिकेट लीग में एमके स्क्वायर और चंडी क्रिकेट क्लब विजयी

by KhelMedia

उधमसिंह नगर : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में जिले में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का 12वां मैच हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकादमी में किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी और एमके स्क्वायर क्रिकेट अकादमी के मध्य लीग मैच खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 238 रन बनाएं। किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी के तरफ से ध्रुव रावत ने 68 और ईशांत ने 78 रनों की पारी खेली। एमके स्क्वायर की तरफ से सुधांशु जोशी और कार्तिक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके स्क्वायर की टीम ने 44 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एमके स्क्वायर की तरफ से कप्तान यश यादव ने 116 रनों की नाबाद पारी खेली। कपिल रावत ने 38 और शौर्य श्रीवास्तव ने 45 रनों का योगदान दिया। एमके स्क्वायर की तरफ से करन रौतेला ने 3 विकेट लिए। एमके स्क्वेयर अकैडमी ने किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हरा कर दो अंक प्राप्त कर लिए हैं। मैच के अंपायर गुरजीत सिंह और यशवीर वशिष्ठ ऑनलाइन स्कोरिंग मोहम्मद नवाज द्वारा की गई।

वही आज का तेरहवा मैच डेन क्रिकेट अकादमी कुंडेश्वरी में चंडी क्रिकेट क्लब और गदरपुर क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। चंडी क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवरों में सभी विकेट होकर 227 रन बनाएं। जिसमें शौर्य नेगी ने 84, दक्ष नेगी ने 40 रनों का योगदान दिया। गदरपुर अकादमी की तरफ से सूरज मौर्य, रिकी मंडल और विशेष धामी 2-2 विकेट लिए।जवाब में गदरपुर क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 91 रनों पर ऑल आउट हो गई। मात्र कप्तान विशेष धामी ने 28 रनों का और सूरज मौर्य ने 20 रनों का योगदान दिया। चंडी क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए विजय रावत ने 5 विकेट लिए। प्रेमदीप और यश बिष्ट भी 2-2 विकेट लिए। मैच के अंपायर नमन गेरवाल और प्रभजोत सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर कादर खान , भारत पंत, मोहम्मद इकरार, हिमांशु कुमार उपस्थित रहे। आयोजक समिति ने बताया है कि कल हाइलैंड स्पोर्ट्स अकादमी में चंडी क्रिकेट क्लब और छावनी क्रिकेट अकादमी के मध्य तथा डेन क्रिकेट अकादमी में हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकादमी और गदरपुर क्रिकेट अकादमी के मध्य सुबह 8:00 बजे से मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment