Home » स्वर्गीय अखिलेश शरण सिंह निमंत्रण कप का भव्य आगाज,उद्घाटन मुकाबले में मधुबनी जीती

स्वर्गीय अखिलेश शरण सिंह निमंत्रण कप का भव्य आगाज,उद्घाटन मुकाबले में मधुबनी जीती

by KhelMedia

[ad_1]

मधुबनी 17 मार्च:  आज स्वर्गीय अखिलेश शरण सिंह निमंत्रण कप का भव्य उद्घाटन मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी एवं बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार मंटू के द्वारा किया गया ।आज का मैच मधुबनी व नाम दरभंगा के बीच खेला गया जिसमें दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया .

पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रन का लक्ष्य मधुबनी को दिया दरभंगा की तरफ से प्रगति ने सर्वाधिक 61 रन बनाया जबकि गुड्डू ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया वही मधुबनी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल चौधरी ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट लिए जबकि विकास ने दो विकेट प्राप्त किए

जवाब में खेलने उतरी मधुबनी की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.2 बॉल पर मैच 6 विकेट से जीत लिया मधुबनी के तरफ से मुकेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि गौरव ने 32 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया दरभंगा के तरफ से नवनीत ने दो विकेट प्राप्त किए जबकि आशीष ने एक सफलता हासिल की आज के मैच का मैन ऑफ द मैच मधुबनी टीम के मुकेश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मधुबनी के समाजसेवी संजीव कुमार पंकज एवं वार्ड पार्षद मनीष सिंह के द्वारा नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया . अंपायर की भूमिका में मनोज कुमार मुजफ्फरपुर,बिनाय झा कटिहार और तीसरे अंपायर राजेश रंजन मधुबनी थे

आज के मैच में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रमन सिंह सचिव रवि रंजन उपाध्यक्ष संतोष झा कोषाध्यक्ष इंद्र भूषण दास टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन कृति रंजन संयोजक विकास सिंह कटिहार जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जहानाबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एल पी वर्मा, मौजूद थे .कल का मैच समस्तीपुर बनाम कटिहार सुबह 7 बजे से खेला जायेगा .

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment