Home » सहरसा रणधीर वर्मा अंडर-16 क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान मेनहा विजयी

सहरसा रणधीर वर्मा अंडर-16 क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान मेनहा विजयी

by KhelMedia

[ad_1]

सहरसा 8 मार्च ; सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल U-16 स्कून टूर्नामेंट में आज का मैच शांति निकेतन शिक्षण संस्थान,मेनहा एवं ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।मैच का शुभारंभ सहरसा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल कुमार द्वारा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

आज के मैच में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान,मेनहा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुए ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल को बल्लेवाजी के लिए आमंत्रित किया।ज्ञान सरोवर ने पहले खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर आकाश के 37 रन (35 बॉल),शिवचरण के 18 रन (15 बॉल),प्रितेश के 15 रन (17 बॉल) की सहायता से 135 रन बनाया। शांति निकेतन शिक्षण संस्थान की ओर से प्रह्लाद ने 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट,संतोष ने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट,राहुल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

जिसके जवाब में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान, मेनहा ने 9 विकेट के नुकसान पर अनुराग के 44 रन (40 बॉल),उज्ज्वल के 30 रन (18 बॉल),सोनू के 25 रन (36 बॉल) की सहायता से जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।जबकि ज्ञान सरोवर की ओर से हर्ष ने 5 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट,आकाश ने 5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट,भव ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच निर्णायक अमित एवं दीपक तथा स्कोरर सत्यम थे।इस प्रकार शांति निकेतन शिक्षण संस्थान मेनहा ने ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल को 1 विकेट से पराजित किया।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष मसूद आलम,दिनेश कुमार सिंह पिंटू,बिश्वनाथ कुमार,पंकज कुमार ठाकुर,नसीम आलम,गुलनियाज टिंकू,असफहान खान,राजकिशोर चौधरी,शिवम कुमार गुप्ता,बिपुल कुमार, बिश्वजीत बनर्जी,सुमित विश्वास,मो केसर इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में शारिक,प्रशांत,अनुभव,अजित इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment