Home » वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट अगले आदेश तक स्थगित।

वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट अगले आदेश तक स्थगित।

by KhelMedia

[ad_1]

पटना 4 अप्रैल : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार करने हेतु वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट के आयोजन समिति की आकस्मिक बैठक आहूत की गई।

जिसमें टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें डायरेक्टर ऑफ द टूर्नामेंट अजय नारायण शर्मा, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती, सचिव पवन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुशील योशिता पटवर्धन, रणविजय सिंह, मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे और यह निर्णय लिया गया की कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को आयोजन समिति अक्षर सह पालन करेगी।

जिसकी जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि वैसे तो खेलकूद गतिविधियों के आयोजन पर रोक लगाने संबंधी कोई स्पष्ट गाइडलाइन सरकार द्वारा नहीं जारी होने की वजह से संशय की स्थिति बनी हुई है। इस संदर्भ में टूर्नामेंट के आयोजन सचिव पवन कुमार एवं संयुक्त सचिव योशिता पटवर्धन को इस विषय को लेकर कल खेल विभाग के सचिव से मिलकर अपना पक्ष रखने और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया है।

विदित हो कि प्रथम वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट 1 अप्रैल से शुरू हुआ था और 9 अप्रैल को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया था। जिसमें पूल – ए के सभी छह मैच खेले जा चुके हैं और श्याम स्टील नालंदा व अंशुल होम्स की टीम सेमीफाइनल में अपना जगह बना चुकी है।
जबकि पूल – बी का मैच कल दिनांक 5 अप्रैल से खेले जाने थे।

परंतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी गई है ।जिसका सम्मान करते हुए टूर्नामेंट कमेटी तत्काल प्रभाव से आगे खेले जाने वाले सभी मैच को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में व्याप्त संशय व स्पष्ट होने के उपरांत वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट का सभी मैच खेले जाएंगे। जिसकी तिथि की घोषणा अगले आदेश प्राप्त होने के बाद कर दी जाएगी।

 

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment