Home » बीसीए नैतिक अधिकारी ने निलंबित सचिव पर लगे आरोपों को सही पाया,देखे फ़ैसला

बीसीए नैतिक अधिकारी ने निलंबित सचिव पर लगे आरोपों को सही पाया,देखे फ़ैसला

by KhelMedia

[ad_1]

  • बीसीए नैतिक अधिकारी ने निलंबित सचिव पर लगे आरोपों को सही पाया और सदन द्वारा की गई बर्खास्तगी को सही ठहराया ।
  • बीसीए से निलंबित सचिव संजय कुमार पर लगा पूर्णविराम और एक वर्ष तक क्रिकेटिंग गतिविधियों से रहेंगे दूर ।

PATNA 16 मई:  बिहार क्रिकेट संघ से निलंबित सचिव संजय कुमार पर दर्ज कंप्लीट ऑफ इंटरेस्ट के दो मामलों में सुनवाई करते हुए बिहार क्रिकेट संघ के नैतिक अधिकारी सह लोकपाल (अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) राघवेन्द्र प्रसाद सिंह ने कंफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के मामलों में दोषी पाया और संघ के सीओएम एवं आम सभा के सदन में लिए गए निर्णय को सही ठहराया और अपना फैसला सुना दिया है। इसकी जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।।

उन्होंने कहा है कि निलंबित सचिव संजय कुमार को लेकर अपना फैसला नैतिक अधिकारी सह लोकपाल ने सुना दिया है । फैसला सुनाते हुए कहा कि निलंबित सचिव संजय कुमार पद का दुरुपयोग कर अपने बेटे को वर्ष 2019 में विजय हजारे टीम में शामिल किया है ।इसलिए निलंबित सचिव को बर्खास्त किया जाता है और एक वर्ष के लिए क्रिकेटिंग गतिविधियों से भी अलग रहने का आदेश जारी किया जाता है।

कृष्णा पटेल में आगे कहा है कि ज्ञात हो कि बिहार क्रिकेट संघ के वार्षिक आमसभा की बैठक में निलंबित सचिव संजय कुमार पर पद का गलत इस्तेमाल करने और वर्ष 2019 राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा बिहार के चयनित विजय हजारे की टीम में छेड़छाड़ कर पिछले दरवाजे से पद का गलत इस्तेमाल कर अपने बेटे को टीम में शामिल कराने का आरोप लगा था और सदन ने दोषी ठहराते हुए सचिव संजय कुमार को निलंबित कर दिया था।

उसके बाद यह मामला बीसीए के नैतिक अधिकारी सह लोकपाल के न्यायालय में पहुंची जिस पर आज सुनवाई करते हुए नैतिक अधिकारी ने निलंबित सचिव संजय कुमार पर लगे सभी आरोपों में दोषी पाया है और आज निलंबित सचिव के कार्यकाल पर पूर्णविराम लगाते हुए एक वर्ष तक क्रिकेटिंग गतिविधियों से भी अलग रहने का फरमान जारी कर दिया है।

बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, बीसीए के पूर्व सचिव सह पटना जिला संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह, संयोजक ओमप्रकाश तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि संघ इस फैसले का सम्मानपूर्वक पालन कर बिहार क्रिकेट को विकास के पथ पर चलने के लिए कटिबद्ध है और जिला संघों , खेल व खिलाड़ियों के हित में कार्य करने के लिए अग्रसर रहेगा

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment