Home » पूर्णिया जूनियर लीग में मधुबनी मास्टर ब्लू व पीडीसीसीसीडी विजयी।

पूर्णिया जूनियर लीग में मधुबनी मास्टर ब्लू व पीडीसीसीसीडी विजयी।

by KhelMedia

[ad_1]

पूर्णिया 8 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान में स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 20 वा मैच मधुबनी मास्टर ब्लू बनाम एचिवर टाइगर के बीच खेला गया ।

जिसमे मधुबनी मास्टर ब्लू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मधुबनी मास्टर ब्लु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में 21.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाया । मधुबनी मास्टर ब्लु के तरफ से बल्लेबाजी में आदित्या ने 24 रन, विकास ने 25 रन, सुमित ने 36 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में एचिवर क्रिकेट एकैडमी टाइगर की तरफ से अभिषेक , रोहन , आदर्श ने 2-2 विकेट लिया ।

138 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचिवर टाइगर ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 99 रन ही बना सका। एचिवर टाइगर के तरफ से बल्लेबाजी में अभिषेक ने 41 रन एवं हैदर ने 09 रन बनाए । गेंदबाजी में मधुबनी मास्टर ब्लु के तरफ से सूरज ने 4.1 ओवर में 27 रन देकर 03 विकेट, आदित्या ने 5 ओवर में 14 रन देकर 03 विकेट अंकित ने 3 ओवर में 12 रन देकर 02 विकेट हासिल किया ।मधुबनी मास्टर ब्लु इस मैच को 39 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की ।

प्लेयर ऑफ़ द मैच मधुबनी मास्टर ब्लु के बल्लेबाज आदित्या कुमार बने।निर्णायक में सागर दास एवं विकल्प झा स्कोरर अंकित मिश्रा थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 21 वा मैच पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प डी बनाम एचिवर लायन के बीच हुआ, जिसमे एचिवर लायन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

एचिवर लायन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 09 विकेट खो कर 133 रन बनाया। एचिवर लायन के तरफ से रौनक ने 50 रन, अयान अशर ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प डी की तरफ से नइम ने 5 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट, तौफ़ीक़ ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, शिवम् ने 4 ओवर में 17 रन देकर 03 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसीसीसीडी ने 17.3 ओवर में 04 विकेट खोकर 137 रन बनाए, जिसमे लक्ष्य ने 35 रन, आफताब ने 33रन, एवं तौफ़ीक़ ने नाबाद 18 रन बनाए। गेंदबाजी मैं एचिवर लायन के हर्ष आयुष ने 5 ओवर 21 रन देकर 02 विकेट, नज़मूल ने 3 ओवर मैं 18 रन देकर 01 विकेट लिया।पी डी सी सी सी डी ने इस मैच को 06 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पी डी सी सी सी डी के आल राउंडर तौफ़ीक़ को मिला।निर्णायक की भूमिका मैं अभिषेक ठाकुर एवं ज़ाहिद आलम स्कोरर विकल्प झा थे।कल मैच पहला जूनियर डिवीज़न रामनगर सिलबर बनाम डिजायर ब्लु दूसरा जूनियर मैच ई सी सी बर्सोनी बनाम डी ए पी एस स्कूल।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment