Home » पूर्णिया जूनियर लीग में ब्राइट स्टार वारियर्स व एकलव्य सीसी बनमँखी विजयी

पूर्णिया जूनियर लीग में ब्राइट स्टार वारियर्स व एकलव्य सीसी बनमँखी विजयी

by KhelMedia

[ad_1]

पूर्णिया 10 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 24 वा मैच डिजायर क्रिकेट एकैडमी रेड बनाम ब्राइट स्टार वोर्रिएर खेला गया । जिसमे डिजायर रेड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

ब्राइट स्टार वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में 24.4 ओवर में विकेट खो कर 235 रन बनाया । ब्राइट स्टार वोर्रिएर के तरफ से बल्लेबाजी में पुष्पक ने 45 रन, विवेक ने 40 रन, कौशल ने 30 रन बनाए ।जबकि गेंदबाजी में डिजायर रेड की तरफ से अस्पर्श ने 4.4 ओवर में 48 रन देकर 05 विकेट , एवं अभिजीत ने 5 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट लिया ।

236 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजायर रेड ने 25 ओवरके 08 विकेट खोकर 131 रन ही बना सका। डिजायर रेड के तरफ से बल्लेबाजी में अस्पर्श ने 25 रन एवं अबीश ने 25 रन, आयुष ने 21 रन बनाए । गेंदबाजी में ब्राइट स्टार वोर्रिएर के तरफ से शिवम् ने 5 ओवर में 32 रन देकर 03 विकेट, आदित्या, अमरनाथ, विवेक, रितेश ने 1-1 विकेट हासिल किया ।

ब्राइट स्टार वारियर्स ने इस मैच को 104 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की । प्लेयर ऑफ़ द मैच ब्राइट स्टार वोर्रिएर के आल राउंडर विवेक बने। निर्णायक में विमल मुकेश एवं ज़ाहिद आलम स्कोरर विकल्प झा थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 25 वा मैच एकलव्य सी सी बनमँखी बनाम स्पार्टन क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमे एकलव्य सी सी बनमँखी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

एकलव्य सी सी बनमँखी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 05 विकेट खोकर 154 रन बनाया। एकलव्य सी सी बनमँखी के तरफ से सौरभ ने नाबाद 54 रन, विश्वजीत ने 46 रन बनाए। गेंदबाजी में स्पार्टन क्रिकेट क्लब की तरफ से आयुष्मान ने 2 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, मनमोहन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 147 रन बनाए, जिसमे इंद्रजीत ने 38 रन, शानू निगम ने 21 रन, एवं शिव ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में एकलव्य सी सी बनमँखी के शशि ने 4 ओवर 23 रन देकर 04 विकेट, अभिषेक ने 3 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट, विश्वजीत ने 3 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट लिया।

एकलव्य सी सी बनमँखी इस मैच को 07 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एकलव्य सी सी बनमँखी के आल राउंडर विश्वजीत को मिला।निर्णायक की भूमिका में काजल पोद्दार एवं सागर दास स्कोरर अबू बकर थे।

उपस्थित सदस्य -सचिव गौतम चौधरी, भूतपूर्व चेयरमैन राजेश बैठा, सरजील अशर, डी ए पी एस निदेशक अली खान, मंटू दा, किशोर यादव, फन्नी, बादशाह, मो असीम, प्रेम प्रकाश।।कल मैच पहला जूनियर डिवीज़न सन राइज क्रिकेट क्लब बनाम न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब ।दूसरा जूनियर मैच हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब बनाम मधुबनी मास्टर येल्लो ।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment