Home » पूर्णिया जूनियर लीग में डी.ए.वी स्कूल व कोचिंग केम्प (डी) विजयी

पूर्णिया जूनियर लीग में डी.ए.वी स्कूल व कोचिंग केम्प (डी) विजयी

by KhelMedia

[ad_1]

पूर्णिया 16 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान में स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 34 वा मैच डी ए वी स्कूल बनाम न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब खेला गया । जिसमे न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में 22.5 ओवर खेल कर 10 विकेट खो कर 136 रन बनाया । न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी में संजीत ने 28 रन, विवेक ने 6 रन, अनिकेत ने 15 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में डीएवी स्कूल की तरफ से निशांत झा ने 05 ओवर में 28 रन देकर 03 विकेट , आशीष ने 5 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट एवं मन्नू ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिया ।

136 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए वी स्कूल ने 18.1 ओवर में 03 विकेट खोकर 137 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया । डी ए वी स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में प्रियांशु ने नाबाद 74 रन एवं निशांत कुमार ने 27 रन बनाए । गेंदबाजी में न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब के तरफ से प्रमोद ने 3 ओवर में 20 रन देकर 01 विकेट, संजीव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 01 विकेट हासिल किया ।डी ए वी स्कूल ने इस मैच को 07 विकेट से जीत कर 2 अंक अर्जित की । प्लेयर ऑफ़ द मैच डी ए वी स्कूल के बल्लेबाज प्रियांशु बने।निर्णायक में ज़ाहिद आलम एवं विकल्प झा स्कोरर अबू बकर थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 35 वा मैच किंग नेशनल क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (डी)के बीच हुआ, जिसमे पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (डी) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (डी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 08 विकेट खो कर 175 रन बनाया। पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (डी)के तरफ से तौफ़ीक़ ने 65 रन, कुमार हांसित ने 23 रन, ऋतिक ने नाबाद 20 रन बनाए। गेंदबाजी में नेशनल क्रिकेट क्लब की तरफ से रेहान ने 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट, खगेश ने 5 ओवर में 33 रन देकर 03 विकेट, एवं सन्नावार,गोपी, नोसीन ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब ने 22.5 ओवर में 10 विकेट खो कर 148 रन बनाए, जिसमे नॉसे ने नाबाद 27 रन, रेजा ने 19 रन, हासमी ने 19 रन एवं अजित ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (डी) के गेंदबाजी ने शिवम् ने 5 ओवर में 32 रन देकर 04 विकेट, एवं फरहान ने 5 ओवर में 10 रन देकर 02 विकेट लिया ।

पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (डी)इस मैच को 27 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (डी)के बल्लेबाज तौफ़ीक़ को मिला।निर्णायक की भूमिका मै काजल पोद्दार एवं आसिफ अल्ताफ स्कोरर विकल्प झा थे।

कल का मैच – (17.03.2021) सुबह(पहला ) -जूनियर डिवीज़न एचिवर टाइगर बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (सी )(दूसरा ) -ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब (वोर्रिएर )बनाम सिटी क्रिकेट क्लब।।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment