Home » पूर्णिया:जूनियर में डिजायर ब्लु व डी ए पी एस स्कूल सीनियर में पूर्णिया सुपर किंग्स विजयी।

पूर्णिया:जूनियर में डिजायर ब्लु व डी ए पी एस स्कूल सीनियर में पूर्णिया सुपर किंग्स विजयी।

by KhelMedia

[ad_1]

पूर्णिया 9 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान में स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 22 वा मैच डिजायर क्रिकेट एकैडमी ब्लू बनाम रामनगर सिल्वर खेला गया । जिसमे डिजायर ब्लू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

डिजायर ब्लु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में 25 ओवर में 08 विकेट खोकर 179 रन बनाया । डिजायर ब्लु के तरफ से बल्लेबाजी में चेतन राज ने 43 रन, फारूक़ ने 34 रन, प्रियांशु ने नाबाद 19 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में रामनगर सिल्वर की तरफ से सुभम ने 5 ओवर में 40 रन देकर 02 विकेट , एवं प्रणब,विक्की ने 1-1 विकेट लिया।।

179रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर सिल्वर ने 24.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 122 रन ही बना ली। रामनगर सिल्वर के तरफ से बल्लेबाजी में शिव रंजन ने 27 रन एवं सोनू कुमार ने19 रन बनाए । गेंदबाजी में डिजायर ब्लु के तरफ से प्रियांशु ने 5 ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट, वॉयमकेश ने 2 ओवर में 13 रन देकर 02 विकेट,चेतन राज ने 05 ओवर में 24रन देकर 01 विकेट हासिल किया।

डिजायर क्रिकेट एकैडमी ब्लु ने इस मैच को 57 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की । प्लेयर ऑफ़ द मैच डिजायर क्रिकेट एकैडमी ब्लु के आल राउंडर प्रियांशु बने।निर्णायक मैं विमल मुकेश एवं अभिषेक ठाकुर स्कोरर अबू बकर थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 23 वा मैच ई सी सी बर्सोनी बनाम डी ए पी एस स्कूल के बीच हुआ, जिसमे ई सी सी बर्सोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

ई सी सी बर्सोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाया। ई सी सी बर्सोनी के तरफ से निकेतन ने 65 रन, जावेद ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में डी ए पी एस स्कूल की तरफ से अभूयदय ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट, चन्दन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट, प्रकाश ने 5 ओवर में 31 रन देकर 02 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए पी एस स्कूल ने 18.2ओवर में 07 विकेट खोकर 140 रन बनाए, जिसमे बादल ने 32 रन, सागर ने 22 रन, एवं प्रकाश ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में ई सी सी बर्सोनी के समीर ने 5 ओवर 12 रन देकर 02 विकेट, निकेतन ने 2 ओवर में 35 रन देकर 02 विकेट, मुख़्तार ने 2.3 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट लिया। डी ए पी एस स्कूल इस मैच को 03 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ई सी सी बर्सोनी के बल्लेबाज निकेतन को मिला।निर्णायक की भूमिका में सुबीर मण्डल एवं सागर दास स्कोरर अबू बकर थे।उपस्थित सदस्य -सचिव गौतम चौधरी, भूतपूर्व चेयरमैन राजेश बैठा, सरजील अशर, डी ए पी एस निदेशक अली खान, मंटू दा, किशोर यादव, फन्नी, बादशाह, मो असीम, प्रेम प्रकाश।

कल मैच पहला जूनियर डिवीज़न ब्राइट स्टार वोर्रिएर बनाम डिजायर क्रिकेट एकैडमी ।।दूसरा जूनियर मैच स्पार्टन क्रिकेट क्लब बनाम एकलव्य बनमँखी।।

सीनियर डिवीज़न लीग में पूर्णिया सुपर किंग्स विजयी

स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीज़न का 23 वा मैच
मैच पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ए बनाम पूर्णिया सुपर किंग्स के बीच खेला गया।

पी डी सी सी सी ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्णिया सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 25.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 137 रन बनाए । पूर्णिया सुपर किंग्स के बल्लेबाज अमित ने 21 रन, पियूष ने 17 रन, एवं मंतोष ने 19 रन बनाए। पी डी सी सी सी ए के गेंदबाज क्षितिज ने 5.4 ओवर में 31 रन देकर 04 विकेट, जाबिर ने 05 ओवर में 23 रन देकर 02 विकेट,अभिषेक यादव ने 06 ओवर में 33 रन देकर 02 विकेट हासिल किए।

137 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पी डी सी सी सी ए की टीम 28.1 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 126 रन बना ली। पी डी सी सी सी ए के बल्लेबाज अभिषेक कुमार ने 53 रन, कुंदन ने 14 रन बनाएं। पूर्णिया सुपर किंग्स के तरफ से गेंदबाजी में अभिजीत ने 4.2 ओवर 36 रन देकर 04 विकेट, राजवीर ने 5 ओवर में 19 रन देकर 04 विकेट लिया ।पूर्णिया सुपर किंग्स ने इस मैच 11 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किए।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द पूर्णिया सुपर किंग्स के प्रतिक राज को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक जिला पैनल एंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं बी सी ए पैनल राघव ठाकुर एवं स्कोरर प्रीतम कल का मैच सीनियर डिवीज़न पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ए बनाम पूर्णिया सुपर किंग के गेंदबाज राजबीर बने।कल का मैच सीनियर डिवीज़न ओरिएण्टल क्रिकेट क्लब बनाम रॉयल चैलेंजर क्रिकेट क्लब

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment