Home » डी.ए.पी .एस स्कूल व एचिवर क्रिकेट(बुल) पूर्णिया जिला जूनियर लीग के फाइनल में

डी.ए.पी .एस स्कूल व एचिवर क्रिकेट(बुल) पूर्णिया जिला जूनियर लीग के फाइनल में

by KhelMedia

[ad_1]

पूर्णिया 21 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का सब जूनियर डिवीज़न का पहला सेमीफइनल मैच पूर्णिया पूर्णिया एचिवर क्रिकेट एकैडमी (याक) बनाम डी ए पी एस स्कूल खेला गया।जिसमे डी ए पी एस स्कूल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

एचिवर क्रिकेट एकैडमी (याक) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच मै 17.2 ओवर खेलकर 10 विकेट खो कर 93 रन बनाया । एचिवर क्रिकेट एकैडमी (याक) के तरफ से बल्लेबाजी मै प्रिन्स ने 13 रन, हर्ष ने 11 रन, अभिषेक ने 11 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी मैं डी ए पी एस स्कूल की तरफ से प्रियांशु ने 2.2 ओवर मै 08 रन देकर 03 विकेट, आनंद राज ने 3 ओवर मै 10 रन देकर 02 विकेट, जीतेन्द्र ने 3 ओवर मै 22 रन देकर 02 विकेट लिया ।

93 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए पी एस स्कूल ने 12.3 ओवर मै 01 विकेट खो कर 94 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया । डी ए पी एस स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी मै जितेंद्र ने नाबाद 51 रन एवं सैफ ने 19 रन बनाए । गेंदबाजी मै एचिवर क्रिकेट (याक) के तरफ से आयंक ने 03 ओवर मैं 19 रन देकर 01 विकेट हासिल किया ।डी ए पी एस स्कूल ने इस मैच को 09 विकेट से जीत कर सब जूनियर डिवीज़न के फाइनल मै पहुंची ।प्लेयर ऑफ़ द मैच डी ए पी एस स्कूल के बल्लेबाज जितेंद्र बने।निर्णायक मैं आसिफ अल्ताफ एवं शिवम् स्कोरर विकल्प झा थे।

सब जूनियर डिवीज़न का दूसरा सेमीफइनल मैच एचिवर क्रिकेट एकैडमी (बुल) बनाम तेजेश्वनी शर्मा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमे एचिवर क्रिकेट एकैडमी (बुल)ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

एचिवर क्रिकेट (बुल) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच मै 20 ओवर मे 09 विकेट खो कर 176 रन बनाया। एचिवर क्रिकेट (बुल) के तरफ से वसीम ने 35 रन, अश्वनी ने 32 रन, गौरव ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी मैं तेजेश्वनी शर्मा क्रिकेट क्लब की तरफ से ब्रेजेश ने 04 ओवर मै 19 रन देकर 03 विकेट, सुदीप ने 4 ओवर मै 27 रन देकर 01 विकेट, नवनीत ने 3 ओवर मै 20 रन देकर 01 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने तेजेश्वनी शर्मा क्लब ने 20 ओवर मै 09 विकेट खो कर 152 रन  ही बनाए। जिसमे प्रभात ने 47 रन, नवनीत ने 31 रन, ब्रजेश ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी मै एचिवर क्रिकेट एकैडमी (बुल) के गेंदबाजी मै कामिल ने 4 ओवर मे 13 रन देकर 02 विकेट,एवं अनीस ने 04 ओवर मै 31 रन देकर 02 विकेट विकेट लिया ।

एचिवर क्रिकेट एकैडमी (बुल) इस मैच को 24 रन से जीत कर सब जूनियर के फाइनल मैं प्रवेश किया।
* सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एचिबर क्रिकेट एकैडमी (बुल) के बल्लेबाज वसीम को मिला।
निर्णायक की भूमिका मै ऋतू राज एवं कुंदन दत्ता स्कोरर विकल्प झा थे।

*कल का मैच – (22.03.2021) सुबह (पहला ) – जूनियर डिवीज़न का पहला मैच * एचिवर क्रिकेट (टाइगर) बनाम स्पार्टन क्रिकेट क्लब
*(दूसरा ) – जूनियर डिवीज़न मैच * डिजायर स्पोर्ट्स एकैडमी (ब्लु )बनाम रॉयल स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment