Home » जिला संघ की आपातकालीन बैठक सम्पन्न,बादल कनौजिया पर जाँच-कमिटि गठित।

जिला संघ की आपातकालीन बैठक सम्पन्न,बादल कनौजिया पर जाँच-कमिटि गठित।

by KhelMedia

[ad_1]

मोतिहारी 1 अप्रैल : ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग एलीट ग्रुप(डिवीजन-ए और बी) के मैच जो स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 और 2 पर संचालित हो रहे थे,दिनांक 31/03/2021 के मैच में उत्पन्न गतिरोध के चलते आज स्थगित किये गए थे जो कल से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगे।

ज्ञात हो कि कल ग्राउंड-1 पर सर्विस क्रिकेट क्लब और कनौजिया क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला चल रहा था।मैच के दौरान कनौजिया क्रिकेट क्लब के कप्तान बादल कनौजिया ने ग्राउंड पर उपस्थित बीसीए एलीट पैनल लेवल ए अम्पायर सह अम्पायर यूनियन के जिला-सचिव वेदप्रकाश और बीसीए पैनल के अम्पायर कुमार राज के समक्ष अशोभनीय व्यवहार किया। मैच समाप्ति के बाद अम्पायर वेदप्रकाश ने उक्त खिलाड़ी पर करवाई करने के लिए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष/सचिव के पास आवेदन दिया था।आवेदन के आलोक अध्यक्ष/सचिव ने दिनांक 01/04/2021 के सुपर-लीग के दोनों मैचों को स्थगित करते हुए एसोसिएशन कार्यालय में 11 बजे कमिटि ऑफ मैनेजमेंट की आपातकालीन बैठक बुलाई थी।

आज अध्यक्ष राजु कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिटि ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।विचारोपरांत कमिटि ने सर्व-सहमति से एक जाँच-कमिटि गठित कर उपरोक्त घटना-क्रम पर 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्णय दिया।जाँच-कमिटि के रिपोर्ट के आधार पर कमिटि ऑफ मैनेजमेंट अग्रेतर निर्णय लेगी।वरिष्ठ खिलाड़ी संजय कुमार टुन्ना,मो.जहाँगीर और ग्राउंड-कन्वेनर मो.आलमगीर को जाँच-कमिटि के सदस्य होंगे।साथ ही साथ कमिटि ऑफ मैनेजमेंट ने निर्णय लिया हैं कि कल से सुपर-लीग के मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित किए जाएंगे लेकिन जब तक कोई निर्णय नही हो जाता कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के कप्तान/खिलाड़ी बादल कनौजिया सुपर-लीग के आगामी मैचों में भाग नही ले सकेंगे।

मौके पर कमिटि ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य सह अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन की उपस्थिति रही।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment