Home » कपिल देव से मिली 41 गेंदों पर शतक जड़ने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी।

कपिल देव से मिली 41 गेंदों पर शतक जड़ने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी।

by KhelMedia

[ad_1]

पटना 20 मार्च:  बिहार क्रिकेट लीग के उद्घघाटन समारोह में शामिल होने आए भारत के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव से राजधानी के होटल पनास में बिहार के महिला उदयीमान विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी मिलने पहुंची और उनसे मिलकर उनका अभिनंदन करते हुए क्रिकेट की कुछ बारीकियां जानी।

कोमल कुमारी हाल के दिनों में बिहार प्रदेश के बेतिया जिला के लौरीया खेल मैदान पर खेले गए 23 वीं रामानंद ठाकुर, स्वगिय चन्द्रशेखर ठाकुर – महिला टी 20 ट्रॉफी मुकाबला में 23 जनवरी 2021 को पटना की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए एक छोर पर धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 फॉर्मेट में भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर के न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 ट्रॉफी में 49 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 41 गेंदों मे आतिशी पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था और कुल 74 गेंदों का सामना करते हुए पच्चीस चौका और 2 गगनचुंबी छक्कों के सहारे 140 रनों कि शतकीय पारी खेली थी।कोमल कुमारी को एस धुआंधार 140 रन की शतकीय पारी खेलने के लिए वूमेंस ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था।

कोमल कुमारी भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव से मिलकर काफी उत्साहित है और कहती है कि धीरे-धीरे मेरे हर सपने सच होते नजर आ रहे हैं।मेरा सपना है कि भारतीय टीम के पूर्व विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के सामने रूबरू होकर उनसे क्रिकेट की कुछ बारीकियां जानू जो आज सच होते नजर आ रही है और मैंने इसकी एक कदम छू ली ।

मेरे आदर्श भारतीय टीम के सभी दिग्गज पुरुष और महिला वर्ग के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और मैं उनके जैसा बनने का प्रयास कर रही हूं और मेरा सपना को साकार करने में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का अहम योगदान होगा।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment