Home » वशिष्ठ नारायण मेमोरियल कप 1 अप्रैल से ऊर्जा स्टेडियम में।

वशिष्ठ नारायण मेमोरियल कप 1 अप्रैल से ऊर्जा स्टेडियम में।

by KhelMedia

[ad_1]

पटना 24 मार्च: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 1 अप्रैल 2021 से वशिष्ठ नारायण मेमोरियल कप का आगाज होगा। यह निर्णय आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

जिसकी विस्तृत की जानकारी देते हुए “वशिष्ठ नारायण मेमोरियल कप” आयोजन समिति में मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि विदित है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले वर्ष हीं होना तय था।
लेकिन कोविड-19 जैसे संक्रामक महामारी के कारण इस टूर्नामेंट कि आयोजन तिथि में कई बदलाव किए गए।

अंततः इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 1 अप्रैल 2021 को होना सुनिश्चित किया गया है और इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन हेतु कई कमेटी का गठन किया गया है।

जो निम्नलिखित इस प्रकार है :-

*डायरेक्टर ऑफ़ द टूर्नामेंट* -: श्री अजय नारायण शर्मा।

*प्रधान संरक्षक*-
पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, (कैंसर विशेषज्ञ)
निदेशक- एस एस हॉस्पिटल।

*संरक्षक मंडल*-
1. डॉ. अनिल कुमार सिंह,
2. डॉ जितेंद्र सिंह
3. श्री प्रणव पांडे,
4. डॉ. अमूल्य कुमार सिंह
5. श्री राहुल कुमार

*अध्यक्ष*:- श्री सुनील कुमार सिंह

*उपाध्यक्ष*:-
1.श्री राजीव कुमार पांडे।
2.श्रीमती विधु रानी सहाय सिंह
3.श्री शेखर केसरी,

*महासचिव*:-
श्री आर के वर्मा “निप्पु”

*आयोजन सचिव*-
श्री पवन कुमार सिंह।

*आयोजन सह सचिव*:-
1. सुश्री योशिता पटवर्धन
2. श्री रणविजय सिंह
3. श्री संतोष तिवारी

*कोषाध्यक्ष*:- श्री बालमुकुंद कुमार

*टेक्निकल कमिटी*:-
1.श्री सौरव चक्रवर्ती, चेयरमैन
2.सुश्री शिखा सोनिया
3.श्री विश्वास सिंह।

*अनुशासन समिति*:
1.श्री अनिल कुमार नाग, चेयरमैन
2.श्री रणधीर यादव,
3.श्री धनंजय कुमार सिंह।

*मेडिकल कमेटी*:-
1.डॉ रत्नेश कुमार, चेयरमैन
2.डॉ संजीव कुमार
3.डॉ नवीन चंद्र

*लीगल कमेटी*:-
1.श्री जगन्नाथ सिंह, चेयरमैन
2.श्री राजेश कुमार,
3.श्री नवजोत यीशु।

*मीडिया कमेटी*:-
1.श्री कृष्णा पटेल, चेयरमैन
2.श्री सुरेश मिश्रा
3.श्री राजीव रंजन

*स्वागत समिति*:-
1.श्रीमती अर्चना राय भट्ट, चेयरमैन
2. सुश्री रूचि श्रीवास्तव
3. सुश्री अनन्या राजवंश

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment