Home » भोजपुर जिला लीग में प्रभात के शतक से आरा क्रिकेट एकेडमी बी फाइनल में

भोजपुर जिला लीग में प्रभात के शतक से आरा क्रिकेट एकेडमी बी फाइनल में

by KhelMedia

[ad_1]

भोजपुर 10 अप्रैल: भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल में आज आरा क्रिकेट एकेडमी बी बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी ए के बीच मैच प्रातः 9:00 महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू हुआ|

मैच शुरू होने के पहले जिला क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी सोनू कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट एकेडमी बी की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए | प्रभात राज ने शानदार 105 रन, पीयूष कुमार ने 24 रन ,और प्रशांत कुमार ने 11 रनों का योगदान किया| आरा क्रिकेट एकेडमी ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट, विनीत ने 3 विकेट और अमित ने दो विकेट प्राप्त किया |

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट एकेडमी ए की टीम मात्र 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई | आरा क्रिकेट एकेडमी बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रभात , रितिक और पीयूष ने दो-दो विकेट प्राप्त किए |इस प्रकार आरा क्रिकेट एकेडमी बी ने आरा क्रिकेट एकेडमी ए को 89 रनों से पराजित कर कल होने वाले फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई |आज के मैच के अंपायर अग्निवेश एवं कुंदन थे ,स्कोरिंग ओम ने की|

जूनियर डिवीजन के फाइनल में कल राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी B के बीच प्रातः 9:00 महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू होगा |
जूनियर डिवीजन के फाइनल मैच की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है |मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे , कोषाध्यक्ष विवेक कुमार उपस्थित थे |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू)ने दी |

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment